advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार, 12 मार्च को 10 नई वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद देशभर में कुल वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 50 से अधिक हो गई है, जो देशभर के करीब 45 रूट्स को कवर करते हैं. वर्तमान में भारतीय रेलवे 41 वंदे भारत एक्सप्रेस सेवाएं संचालित करता है, जो 24 राज्यों और 256 जिलों तक फैली हुई है.
अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल
सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम
मैसूर- डॉ. एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई)
पटना-लखनऊ
न्यू जलपाईगुड़ी-पटना
पुरी-विशाखापत्तनम
लखनऊ-देहरादून
कलबुर्गी- सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु
रांची-वाराणसी
खजुराहो- दिल्ली (निजामुद्दीन)
प्रधानमंत्री ने 4 वंदे भारत एक्सप्रेस के विस्तार को भी हरी झंडी दिखाई. इसके तहत इन रूट्स पर वंदे भारत का विस्तार किया जाएगा:
अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत को द्वारका तक बढ़ाया जा रहा है
अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत का विस्तार चंडीगढ़ तक किया जा रहा है
गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत का विस्तार प्रयागराज तक किया जा रहा है
तिरुवनंतपुरम- कासरगोड वंदे भारत को मंगलुरु तक बढ़ाया जा रहा है
इसके साथ ही पीएम ने 2 अन्य यात्री ट्रेनों और 7 फ्रेट ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई.
दिल्ली-कटरा, दिल्ली-वाराणसी, मुंबई-अहमदाबाद, मैसूरु-चेन्नई, कासरगोड-तिरुवनंतपुरम और अब, विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद सहित छह मार्गों पर दो वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी.
बता दे, वंदे भारत ट्रेनें मुख्य रूप से विभिन्न राज्यों में फैले विद्युतीकृत ब्रॉड गेज (BG) नेटवर्क पर चलती हैं. दिसंबर 2023 में प्रधानमंत्री ने छह अतिरिक्त वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया था. इनमें कटरा से नई दिल्ली को जोड़ने वाली दूसरी ट्रेन शामिल थीं.
वहीं अन्य मार्गों में अमृतसर से दिल्ली, कोयंबटूर से बेंगलुरु, मैंगलोर से मडगांव, जालना से मुंबई और अयोध्या से दिल्ली शामिल हैं. दिल्ली और वाराणसी के बीच दूसरी ट्रेन का उद्घाटन भी दिसंबर 2023 में किया गया था.
दिल्ली सबसे अधिक संख्या में वंदे भारत ट्रेनों की मेजबानी करेगा, जिसमें 10 ट्रेनें राजधानी में समाप्त होंगी. ये ट्रेनें दिल्ली को देहरादून, अम्ब-अंदोरा, भोपाल, अयोध्या, अमृतसर और अब खजुराहो जैसे विभिन्न गंतव्यों से जोड़ती हैं.
इसके बाद छह समर्पित ट्रेनों के साथ मुंबई का नंबर आता है, जिसमें अहमदाबाद और गांधीनगर के लिए नई सेवाएं भी शामिल हैं.
चेन्नई में पांच ट्रेनें हैं, और मैसूर के लिए दूसरी वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ आज मंगलवार को होने वाला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)