Home News India नॉर्थईस्ट को मिली पहली Vande Bharat Express ट्रेन, जानें रूट-टाइमिंग और किराया
नॉर्थईस्ट को मिली पहली Vande Bharat Express ट्रेन, जानें रूट-टाइमिंग और किराया
Vande Bharat train न्यू-जलपाईगुड़ी,गुवाहाटी,न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार,न्यू बोंगाईगांव और कामाख्या स्टेशन पर रुकेगी.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
PM Modi gift first Vande Bharat express to northeast
(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)
✕
advertisement
North East Vande Bharat express:पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार, 29 मई को पूर्वोत्तर भारत को पहली वंदे भारत ट्रेन (North East Vande Bharat express) की सौगात दी. पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए असम से वंदे भारत एक्सप्रेस को (Guwahati to New Jalpaiguri) हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे. बता दें कि ये वंदे भारत ट्रेन पहली बार असम को पश्चिम बंगाल से जोड़ेगी.
पीएम नरेन्द्र मोदी ने पूर्वोत्तर भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
(फोटोः पीटीआई)
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए असम से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई.
(फोटोः पीटीआई)
वंदे भारत एक्सप्रेस असम के गुवाहाटी से पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी तक चलेगी.
(फोटोः पीटीआई)
इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा मौजूद रहे.
(फोटोः पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि- आज नॉर्थ-ईस्ट को अपनी पहली मेड इन इंडिया वंदे भारत एक्सप्रेस मिल रही है.
(फोटोः पीटीआई)
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में छह दिन चलेगी, जो असम को पश्चिम बंगाल से जोड़ेगी. एक्सप्रेस न्यू-जलपाईगुड़ी और गुवाहाटी जंक्शन सहित छह स्टेशनों -न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव और कामाख्या पर रुकेगी.
(फोटोः ट्विटर)
ट्रेन संख्या 22227 वंदे भारत एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन से सुबह 6.10 बजे रवाना होगी जो दोपहर 12.00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी.
(फोटोः ट्विटर)
वहीं ट्रेन संख्या 22228 वाली ये एक्सप्रेस गुवाहाटी से शाम 4.30 बजे रवाना होगी जो रात करीब 10.20 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.
(फोटोः ट्विटर)
आईआरसीटीसी के साइट के अनुसार, एसी चेयर कार का किराया 1225 रुपये, जबकि एग्जीक्यूटिव कार का किराया 2205 रुपये है. यह ट्रेन मंगलवार को छोड़ कर सभी दिन दौड़ेगी.