Vande Bharat Express Route List: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 19 मई, 2023 को 16वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश को समर्पित किया है. पीएम मोदी ने वर्चुअली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाई, जो पुरी से हावड़ा (Puri-Howrah) के बीच चलेगी. जानकारी के अनुसार, ये एक्सप्रेस ओडिशा की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है.
उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी ने कहा था, “वंदे भारत एक्सप्रेस आधुनिक और आकांक्षी भारत का प्रतीक है. जब भी वंदे भारत ट्रेन एक जगह से दूसरी जगह चलती है तो भारत की गति और प्रगति देखी जा सकती है. यह गति अब ओडिशा और पश्चिम बंगाल राज्यों में भी देखने को मिलेगी.
यह अमृत काल का समय है और भारत की एकता को और मजबूत करने का समय है. भारत की एकता जितनी मजबूत होगी, उसकी सामूहिक क्षमता उतनी ही बढ़ेगी. ये वंदे भारत ट्रेनें भी इसी भावना का प्रतिबिंब हैं.नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
बता दें कि अब इन नए रूट के उद्घाटन के बाद वंदे भारत ट्रेन कुल 16 रूट पर संचालित होगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों के बीच एक बड़ी हिट रही है. यह विश्व स्तरीय यात्री सुविधाओं से लैस भारत की पहली सेमी-हाईस्पीड ट्रेन है. यह 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़कर अपने गंतव्य पहुंचा सकती है. लेकिन सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए इसकी परिचालन गति 130 किमी प्रति घंटा है. यह यात्रा के औसत समय को 25-45 प्रतिशत तक कम कर देती है.
वंदे भारत ट्रेन रूट:
नई दिल्ली- वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस: वंदे भारत ट्रेन का पहला रूट नई दिल्ली-कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी है, जो कि 759 किलोमीटर कवर करती है. वहीं पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को 15 फरवरी, 2019 को हरी झंडी दिखाई गई थी. सोमवार और गुरुवार को छोड़कर ये ट्रेन बाकी पांच दिन चलती है. ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 06:00 बजे खुलती है और 759 किमी की दूरी तय करते हुए दोपहर 02:00 बजे वाराणसी पहुंचती है.
नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटरा (जम्मू और कश्मीर): ये वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से माता वैष्णो देवी के कटरा के बीच का रास्ता कवर करती है, जो आठ घंटे में सफर तय करती है. ट्रेन मंगलवार को छोड़कर छह दिन चलती है. एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 06:00 बजे खुलती है और दोपहर 02:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचाती है.
गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस: इस वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने 30 सितंबर, 2022 को हरी झंडी दिखाई थी. यह ट्रेन रविवार को छोड़कर छह दिन चलती है. एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से सुबह 06:00 बजे खुलती है और 522 किमी की दूरी तय करते हुए दोपहर 12:25 बजे गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पहुंचती है.
नई दिल्ली-अम्ब अन्दौरा हिमाचल प्रदेश: यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 05:50 बजे खुलती है जो 11:05 बजे अम्ब अन्दौरा पहुंचती है.
चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस: यह एक्सप्रेस चेन्नई से 401 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए मैसूर जंक्शन पहुंचती है. जानकारी के अनुसार, चेन्नई-मैसूर वंदे एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर छह दिन चलती है.
नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन महाराष्ट्र के नागपुर और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बीच चलती है. ट्रेन शनिवार को छोड़कर छह दिन चलती है. नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 02:05 बजे खुलती है जो बिलासपुर शाम 07:35 बजे पहुंचाती है. हालांकि 14 मई, 2023 से इस रूट पर यात्रियों की संख्या कम होने के कारण इस ट्रेन को अस्थायी रूप से तेजस एक्सप्रेस से बदल दिया गया है.
हावड़ा - न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस: पीएम मोदी ने 30 दिसंबर, 2022 को पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई थी. यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन हावड़ा जंक्शन से न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचती है और 454 किलोमीटर की दूरी सात घंटे और तीस मिनट में तय करती है. बता दें कि ये ट्रेन हावड़ा जंक्शन से सुबह 05:55 बजे खुलती है जो दोपहर 01:25 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचती है.
सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन तेलंगाना के सिकंदराबाद और आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के बीच चलती है. ट्रेन रविवार को छोड़कर छह दिन चलती है.
मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन सोलापुर और मुंबई के बीच चलती है और 6 घंटे में अपनी दूरी तय करती है.
मुंबई- शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस: यह वंदे भारत ट्रेन मुंबई सीएसटी स्टेशन और साईनगर शिरडी के बीच चलती है, जो पांच घंटे और 20 मिनट में दूरी तय करती है.
हजरत निजामुद्दीन-कमलापति स्टेशन वंदे भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन सात घंटे 45 मिनट में 700 किलोमीटर की दूरी तय करती है और शनिवार को छोड़कर छह दिन चलती है.
सिकंदराबाद- तिरूपति वंदे भारत एक्सप्रेस: सिकंदराबाद- तिरूपति वंदे भारत एक्सप्रेस तेलंगाना के सिकंदराबाद और आंध्र प्रदेश के बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम के बीच चलती है. जो 660 किलोमीटर की दूरी को 8 घंटे 30 मिनट में तय करती है. ये ट्रेन रविवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन सिकंदराबाद जंक्शन से दोपहर 03:00 बजे खुलती है जो विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन रात 11:30 बजे पहुंचती है.
चेन्नई- कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन चेन्नई और कोयम्बटूर के बीच चलती है और 495 किमी की दूरी तय करती है. चेन्नई- कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर छह दिन चलती है, जो कोयम्बटूर से सुबह 06:00 बजे खुलती है और दोपहर 12.10 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचती है.
अजमेर- दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस: पीएम मोदी ने 25 अप्रैल को राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई थी. अजमेर- दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर बाकी छह दिनों तक चलती है. वहीं, एक्सप्रेस शाम 06:40 बजे दिल्ली कैंट से खुलती है जो 454 किमी की दूरी पांच घंटे और पंद्रह मिनट में तय करते हुए रात 11:45 बजे अजमेर पहुंचती है.
तिरुवनंतपुरम-कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस: पीएम मोदी ने 25 अप्रैल, 2023 को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से इस एक्ट्रेस को रवाना किया था. ये एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम को कासरगोड से जोड़ती है, जो गुरुवार को छोड़कर बाकी छह दिनों तक चलती है.
पुरी-हावडा वंदे भारत एक्सप्रेस: पीएम मोदी ने 19 मई को ओडिशा की पहली वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई है. यह ट्रेन भगवान जगन्नाथ के शहर पुरी से पश्चिम बंगाल के हावड़ा से तक चलती है. यह सप्ताह में छह दिन (गुरुवार को छोड़कर) संचालित होता है. पुरी-हावडा वंदे भारत एक्सप्रेस पुरी से दोपहर 01:50 बजे खुलती है जो 6 घंटे 40 मिनट में 502 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए रात 08:30 बजे हावड़ा पहुंचती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)