Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Vande Bharat Express ट्रेनों का बदलेगा रंग, नीले की जगह नारंगी करने का प्लान

Vande Bharat Express ट्रेनों का बदलेगा रंग, नीले की जगह नारंगी करने का प्लान

Indian Railways: अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वो वंदे भारत एक्सप्रेस में किए जा रहे सुधारों को देखकर खुश हैं.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Vande Bharat Express: नया रुप देने का फैसला, नारंगी, ग्रे और सफेद रंग का संयोजन</p></div>
i

Vande Bharat Express: नया रुप देने का फैसला, नारंगी, ग्रे और सफेद रंग का संयोजन

(फोटो- ट्विटर/@RailMinIndia)

advertisement

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने वंदे भारत ट्रेनों में कुछ बदलाव का फैसला किया है. मौजूदा वक्त में ट्रेन का रंग नीला और सफेद है, जिसको नारंगी, ग्रे और सफेद में करने की तैयारी है. रिपोर्ट के मुताबिक यात्रियों और चालक दल की प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद वंदे भारत ट्रेनों के एक्जीक्यूटिव क्लास में कई बदलाव शामिल किए गए.

कई नई सुविधाएं भी मिलेंगी

वंदे भारत ट्रेन में रंग पैटर्न में बदलाव के अलावा बेहतर सीट सुविधा, पहले की तुलना में मोबाइल चार्जिंग पॉइंट तक आसानी से पहुंच को बेहतर बनाना, टॉयलेट के बाहर बेहतर रोशनी, दिव्यांगजन यात्रियों द्वारा उपयोग की जाने वाली व्हीलचेयर के लिए फिक्सिंग पॉइंट की सुविधा और कई अन्य सुधारों को भी शामिल किया गया है.

बेहतर सुरक्षा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस में बेहतर रोलर ब्लाइंड फैब्रिक और एंटी क्लाइंबिंग डिवाइस के आसान उपयोग के लिए रीडिंग लैंप टच को रेसिस्टिव से कैपेसिटिव टच में बदला गया है.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार (8 जुलाई) को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) का दौरा किया और आईसीएफ प्रोडक्शन यूनिट का निरीक्षण किया.

मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि वह वंदे भारत एक्सप्रेस में किए जा रहे सुधारों को देखकर खुश हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि लगभग 25 सुरक्षा और तकनीकी सुधार सुविधाओं की जांच की, जिन्हें इंप्लीमेंट करके अगली वंदे भारत ट्रेनों में लागू किया जायेगा. भारतीय रेलवे यात्रियों के साथ-साथ दूसरे स्टेकहोल्डर से प्राप्त फीडबैक पर काम कर रहा है.

अश्विनी वैष्णव ने कर्मचारियों के प्रतिनिधियों से मिलने के अलावा आईसीएफ के जेनरल मैनेजर बीजी माल्या और अन्य अधिकारियों के साथ भी चर्चा की.

25 वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत के साथ रेलवे ने 7 जुलाई तक 50 सेवाओं को चालू कर दिया है. 26वीं और 27वीं रेक तैयार हैं, 28वीं वंदे भारत ट्रेन नए रंग पैटर्न के साथ शुरू होने की उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT