advertisement
दो दिन से लापता चल रहे कैफे कॉफी डे के मालिक और कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ का शव अब बरामद कर लिया गया है. कई घंटों के सर्च ऑपरेशन के बाद वीजी सिद्धार्थ का शव बुधवार सुबह बरामद किया गया. नेत्रवती नदी में ही उनका शव मिला है. सिद्धार्थ सोमवार से लापता थे. जिसके बाद से उनकी तलाश जारी थी.
वीजी सिद्धार्थ ने लापता होने से पहले अपनी कंपनी के बोर्ड मेंबर्स और कर्मचारियों के नाम एक चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने इस चिट्ठी में खुद पर भारी दबाव होने की बात कही. वहीं इनकम टैक्स के कसते शिकंजे को भी अपनी हार का कारण बताया. उन्होंने अपने इस लेटर में लिखा था,
कैफे कॉफी डे के मालिक सोमवार को अचानक लापता हो गए. उनके ड्राइवर ने पुलिस को बताया, सिद्धार्थ मंगलुरु से उल्लल ब्रिज तक कार में ही थे. लेकिन ब्रिज के एक कोने पर पहुंचते ही उन्होंने कार रोकने को कहा. जिसके बाद वो कुछ दूर तक चलकर गए. ड्राइवर उनका इंतजार करता रहा, लेकिन वो नहीं लौटे. करीब तीन घंटे बाद ड्राइवर ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस को सूचना मिलते ही ये खबर पूरे कर्नाटक में फैल गई. पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद होने चलते कई नेताओं ने इस घटना पर दुख जाहिर किया. एसएम कृष्णा के घर कर्नाटक के कई नेता पहुंचे. कर्नाटक नेताओं ने सिद्धार्थ को खोजने के लिए गृहमंत्री अमित शाह से भी मदद मांगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)