Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CCD के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव नेत्रवती नदी से हुआ बरामद

CCD के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव नेत्रवती नदी से हुआ बरामद

29 जुलाई की रात से लापता थे वीजी सिद्धार्थ

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
 29 जुलाई की रात से लापता थे वीजी सिद्धार्थ
i
29 जुलाई की रात से लापता थे वीजी सिद्धार्थ
(फोटो: डीडी न्यूज) 

advertisement

दो दिन से लापता चल रहे कैफे कॉफी डे के मालिक और कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ का शव अब बरामद कर लिया गया है. कई घंटों के सर्च ऑपरेशन के बाद वीजी सिद्धार्थ का शव बुधवार सुबह बरामद किया गया. नेत्रवती नदी में ही उनका शव मिला है. सिद्धार्थ सोमवार से लापता थे. जिसके बाद से उनकी तलाश जारी थी.

पुलिस को कई घंटों की मशक्कत के बाद शव बरामद हुआ, काफी देर पानी में होने के कारण बॉडी सफेद पड़ चुकी है, इसीलिए पुलिस पूरी तरह से इसे वीजी सिद्धार्थ का शव मानने से फिलहाल इनकार कर रही है. शव की पूरी तरह से जांच के बाद आधिकारिक घोषणा होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लापता होने से पहले लिखी थी चिट्ठी

वीजी सिद्धार्थ ने लापता होने से पहले अपनी कंपनी के बोर्ड मेंबर्स और कर्मचारियों के नाम एक चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने इस चिट्ठी में खुद पर भारी दबाव होने की बात कही. वहीं इनकम टैक्स के कसते शिकंजे को भी अपनी हार का कारण बताया. उन्होंने अपने इस लेटर में लिखा था,

‘मै लंबे समय तक लड़ा लेकिन अब मैं अपने एक प्राइवेट इक्विटी पार्टनर के सामने हिम्मत हार गया हूं. वो मेरे ऊपर उन शेयरों को वापस खरीदने का दबाव बना रहे हैं. ये वो सौदा है जो 6 महीने पहले एक दोस्त से बड़ा कर्जा लेकर मैंने किसी तरह पूरा किया था. कई और कर्जा देने वालों के जबरदस्त दबाव ने मुझे हालात के सामने झुकने के लिए मजबूर कर दिया है. इनकम टैक्स के एक पूर्व डीजी ने भी हमारी ‘माइंड ट्री’ डील को रोकने के लिए दो अलग-अलग मौकों पर हमारे शेयर अटैच किए. उसके बाद हमारे कॉफी डे शेयर्स को भी अटैच कर दिया गया.’

क्या है पूरा मामला?

कैफे कॉफी डे के मालिक सोमवार को अचानक लापता हो गए. उनके ड्राइवर ने पुलिस को बताया, सिद्धार्थ मंगलुरु से उल्लल ब्रिज तक कार में ही थे. लेकिन ब्रिज के एक कोने पर पहुंचते ही उन्होंने कार रोकने को कहा. जिसके बाद वो कुछ दूर तक चलकर गए. ड्राइवर उनका इंतजार करता रहा, लेकिन वो नहीं लौटे. करीब तीन घंटे बाद ड्राइवर ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस को सूचना मिलते ही ये खबर पूरे कर्नाटक में फैल गई. पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद होने चलते कई नेताओं ने इस घटना पर दुख जाहिर किया. एसएम कृष्णा के घर कर्नाटक के कई नेता पहुंचे. कर्नाटक नेताओं ने सिद्धार्थ को खोजने के लिए गृहमंत्री अमित शाह से भी मदद मांगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT