Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019VHP धर्मसभा: भैया जी जोशी बोले, मंदिर बनाने का वादा पूरा करें

VHP धर्मसभा: भैया जी जोशी बोले, मंदिर बनाने का वादा पूरा करें

अयोध्या के बाद अब दिल्ली में विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) धर्मसभा का आयोजन करने जा रही है. 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
रामलीला मैदान जुटे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता 
i
रामलीला मैदान जुटे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता 
(फोटो: इमरान खान)

advertisement

अयोध्या के बाद अब दिल्ली में विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) धर्मसभा का आयोजन करने जा रही है. आज रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में वीएचपी की धर्मसभा का आयोजन होगा. इसमें कई और संगठन भी शामिल हो सकते हैं. पिछले काफी दिनों से इसके लिए तैयारियां की जा रही थीं. इस धर्मसभा में हिस्सा लेने के लिए देशभर के कई साधु-संत भी रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं. इस रैली में काफी बड़ी संख्या में वीएचपी कार्यकर्ताओं के पहुंचने का अनुमान है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

भैया जी जोशी बोले वादा पूरा करो

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महासचिव भैया जी जोशी ने रामलीला मैदान में जारी धर्मसभा में कहा कि हमारा किसी के साथ कोई संघर्ष नहीं है. हम सबके साथ मिलकर रहना चाहते हैं. राम राज्य में ही शांति होती है. जिन लोगों ने मंदिर बनाने का वादा किया था, आज वो सत्ता में हैं. अब वो लोग अपना वादा पूरा करें.

पहुंचे एक लाख से भी ज्यादा समर्थक

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में वीएचपी के एक लाख से भी ज्यादा समर्थक पहुंच चुके हैं. यहां पर मंदिर को लेकर कई नारे गूंज रहे हैं. वीएचपी समर्थक 'विकास नहीं मंदिर चाहिए' का नारा लगा रहे हैं.

भगवा रंग में रंगा रामलीला मैदान

दिल्ली के रामलीला मैदान में विश्व हिंदू परिषद के हजारों कार्यकर्ताओं का जमावड़ लग चुका है. राम मंदिर के समर्थन में लोग भगवा रंग में रंगे दिख रहे हैं. यहां लोग तरह-तरह के वेश बनाकर पहुंचे हैं. किसी ने हनुमान जी का रूप धारण किया है तो कोई भगवान राम का नाम जपने में जुटा है. पूरे रामलीला मैदान का रंग ही बदल चुका है.

बिल लाने पर जोर

विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने क्विंट हिंदी से बातचीत में बताया कि राम मंदिर निर्माण को लेकर बिल (विधेयक) लाने पर पूरा जोर दिया जाएगा. उन्होंने कहा, हम सरकार पर दबाव बनाएंगे कि संसद के इस सत्र में सरकार मंदिर बनाने को लेकर कानून पास करे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन रास्तों पर पड़ेगा असर

इस रैली को देखते हुए दिल्ली के जिन रास्तों पर ट्रैफिक की समस्या हो सकती है, उनमें रिंग रोड, असफ अली रोड, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, मिंटो रोड, देशबंधु गुप्ता रोड, आईटीओ, अजमीरी गेट जैसे मार्ग शामिल हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इसके लिए पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी गई है.

ट्रैफिक पुलिस ने लागू किया डायवर्जन प्लान

वीएचपी की 'विराट धर्म सभा' में देशभर से हजारों लोग दिल्ली पहुंच रहे हैं. ऐसे में दिल्ली के ट्रैफिक पर भी इसका असर पड़ेगा. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि, रविवार सुबह 8 बजे से आयोजित होने वाली रैली को देखते हुए सुबह से ही ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है. राजघाट से दिल्ली गेट के बीच जवाहरलाल नेहरू मार्ग और बाराखंबा रोड के नजदीक रंजीत सिंह रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्किल, DDU मार्ग पर ट्रैफिक की एंट्री पर रोक है.

ये लोग करेंगे संबोधित

राम मंदिर पर अध्यादेश की मांग के लिए आयोजित इस धर्म सभा को जूना अखाड़ा पीठाधीश्वर महा-मण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, गीता मनीषी महा-मण्डलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद ,श्रीजगन्नाथ पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य, वात्सल्य ग्राम संस्थापक साध्वी ऋतंभरा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महासचिव भैया जी जोशी, विश्व हिन्दू परिषद् के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे और कार्याध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार के अलावा कई अन्य लोग संबोधित करेंगे. सभी लोग राम मंदिर निर्माण को लेकर अपने विचार रखेंगे.

तैयारियां और व्यवस्था पूरी

वीएचपी के मुताबिक, एनसीआर से आने वाली सभी तरह की गाड़ियों के लिए 16 जगहों पर पार्किंग बनाई गई हैं. पार्किंग स्थल पर पीने के पानी, शौचालय और अनाउन्समेंट सिस्टम लगाए गए हैं. इसके अलावा दिल्ली बॉर्डर पर भी कार्यकर्ताओं के स्वागत के लिए होर्डिंग और गेट बनाए गए हैं. रामलीला मैदान पर जमा होने वाले कार्यकर्ताओं के लिए पानी और खाने के पैकेट्स का भी इंतजाम किया गया है.

Published: 09 Dec 2018,09:54 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT