Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'वो एक मारेंगे हम दस मारेंगे', VHP नेता का भड़काऊ बयान, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

'वो एक मारेंगे हम दस मारेंगे', VHP नेता का भड़काऊ बयान, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

उदयपुर हत्याकांड के बाद विश्व हिंदू परिषद ने हिंदुओं की सहायता के लिए कुछ हेल्प लाइन नम्बर जारी किए हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>VHP नेता का भड़काऊ बयान</p></div>
i

VHP नेता का भड़काऊ बयान

(फोटो:क्विंट)

advertisement

एक बार फिर विश्व हिंदू परिषद (VHP) की तरफ से भड़काऊ बयान सामने आया है. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि यहां पर अगर कोई हमारे एक आदमी को मारेगा तो हम उनके 10 लोगो को मारेंगे.

दरअसल, राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के बाद अब विश्व हिंदू परिषद ने देश भर में हिंदुओं की सहायता के लिए कुछ हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं, जिसके लिए उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, इसी दौरान भड़काऊ बयान भी दिए गए.

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉक्टर राजकमल गुप्ता ने मीडिया से कहा कि जिस तरह से कांग्रेसी सरकारों के प्रदेशो में हिन्दुओं की हत्याएं हो रही है अगर कोई उत्तर प्रदेश में एक हिन्दू को मारेगा तो हम उनके 10 को मारेंगे.

मुरादाबाद के सिविल लाइन में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्व हिंदू परिषद के और भी कई पदाधिकारी मौजूद थे, इसी दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि देश के किसी भी हिंदू को कहीं से भी धमकी दी जाती है तो इसकी शिकायत बजरंग और विहिप के कार्यकर्ताओं से करें. इसके लिए अलग-अलग प्रांत की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुरादाबाद के अलावा प्रयागराज में भी विश्व हिंदू परिषद की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. VHP के क्षेत्रीय संगठन मंत्री (पूर्वी उत्तर प्रदेश) गजेंद्र ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इन घटनाओं के जरिए उदारवादी विचारों की स्वतंत्रता और धर्मनिरपेक्षता को चुनौती दी जा रही है जिसे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल स्वीकार करता है. उन्होंने कहा कि धमकियों के शिकार हिंदुओं को आगे आकर तत्काल स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना देनी चाहिए और शिकायत दर्ज करानी चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT