advertisement
भारतीय बैंकों से हजारों करोड़ रुपये का लोन लेकर भागने वाले विजय माल्या को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि माल्या को कभी भी भारत लाया जा सकता है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से बताया है कि शराब कारोबारी विजय माल्या बुधवार देर रात मुंबई एयरपोर्ट पहुंच सकता है.
सरकारी एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से आईएएनएस ने बताया है कि माल्या के प्रत्यर्पण की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब उसे लंदन से भारत लाया जा रहा है. आईएएनएस की मानें तो-
हाल ही में विजय माल्या का आखिरी कानूनी विकल्प तब खत्म हो गया था, जब यूके की सर्वोच्च अदालत ने उसके भारत को प्रत्यर्पण नहीं करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था. इसके बाद बताया गया था कि 28 दिन के भीतर माल्या को भारत लाया जा सकता है. फिलहाल करीब 20 दिन बीत चुके हैं, इसीलिए माल्या के भारत पहुंचने की संभावनाएं काफी ज्यादा बढ़ चुकी हैं.
विजय माल्या के ऊपर फिलहाल 17 बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है. माल्या बैंकों से कर्ज लेकर लंदन भाग गया था, जिसके बाद से ही वो वहां आराम से जिंदगी बिता रहा था, लेकिन उसके प्रत्यर्पण के लिए भारतीय एजेंसियां लगातार कोशिश करती रहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)