Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विकास दुबे का करीबी दयाशंकर गिरफ्तार, मिल सकते हैं कई अहम सुराग

विकास दुबे का करीबी दयाशंकर गिरफ्तार, मिल सकते हैं कई अहम सुराग

पुलिस ने शनिवार को विकास दुबे का पैतृक गांव में स्थित घर गिरा दिया था

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
हिस्ट्री शीटर विकास दुबे 
i
हिस्ट्री शीटर विकास दुबे 
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तरप्रदेश के कानपुर में गुरुवार को 8 पुलिसवालों की हत्या की खबर से पूरा देश हिल गया था. इस हत्याकांड के सरगना विकास दुबे को पकड़ने के लिए उत्तरप्रदेश पुलिस पूरा जोर लगा रही है.

फिलहाल पुलिस को विकास दुबे के खास आदमी दयाशंकर को पकड़ने में कामयाबी मिली है, वह शनिवार देर रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में हाथ लगा है.

दयाशंकर भी हत्याकांड में शामिल था और उस पर 25 हजार रुपये का ईनाम था. दयाशंकर की गिरफ्तारी से हत्याकांड के बारे में अहम सुराग मिलने की संभावना है.

पुलिस ने विकास दुबे की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये और उसके साथ हत्याकांड में नामजद 18 लोगों पर 25 हजार रुपये का ईनाम रखा है.

पुलिस ने गिराया विकास का गांव वाला घर

शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विकास दुबे के बिकरू गांव स्थित किलेनुमा घर को गिरा दिया. इस दौरान उसकी लग्जरी गाड़ियों को भी तबाह कर दिया गया.

नहीं मिल सका विकास दुबे का सुराग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने 2000 से ज्यादा नंबरों को ट्रेसिंग पर लगाया है. संभावना जताई जा रही है कि विकास नेपाल भागने की फिराक में है. इसलिए बॉर्डर पर भी कड़ाई कर दी गई है और उसके तस्वीर वाले पर्चे जारी किए गए हैं. तीन दर्जन से ज्यादा अच्छे अपराधिक नेटवर्क वाले पुलिसवालों को तलाशी में लगाया गया है.

नेपाल बॉर्डर पर लगे विकास की तस्वीर वाले पर्चेफोटो: क्विंट हिंदी
बहराइच इंडो नेपाल के रुपईडीहा बार्डर पर एसएसबी व पुलिस टीम ने लागये पोस्टरफोटो: क्विंट हिंदी

SHO पर ही मुखबिरी का शक, STF को सौंपी गई जांच

मामले में पुलिस के एसएचओ पर ही शक की सुई घूम रही है. बताया जा रहा है कि उसी ने विकास दुबे को पुलिस टीम के आने की सूचना दी थी. एसएचओ को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही मामले की जांच अब एसटीएफ को सौंप दी गई है. एसएचओ खुद भी इस ऑपरेशन में शामिल था, लेकिन पीछे-पीछे चल रहा था. साथ ही उसकी कॉल डीटेल से भी पता चला है कि वो दुबे के संपर्क में था.

आईजी जोन कानपुर मोहित अग्रवाल ने इस मामले को लेकर कहा,

विकास दुबे के ठिकाने और में पुलिस लगातार गश्त कर रही है कानपुर जनपद के 40 थानों की फोर्स इस अपराधी को पकड़ने के लिए लगा दी गई है. चौबेपुर थाना अध्यक्ष विनय तिवारी को निलंबित कर दिया गया है. जिस समय मुठभेड़ हुई थी उस समय मौके से विनय तिवारी भाग गए थे. विनय तिवारी ने डटकर अपराधियों का मुकाबला किया होता और जवाब में फायरिंग की गई होती तो शायद इतनी बड़ी घटना न होती.
मोहित अग्रवाल,आईजी जोन कानपुर

गांव में लगा ताला, कई लोग भागे

बिकरू गांव के कई लोग गांव छोड़कर भाग गए हैं. इनमें से कई लोगों को डर है कि विकास दुबे के परिचित होने की वजह से पुलिस उनपर कार्रवाई न कर दे. गांव के परिवारों के युवा खासतौर पर फरार हैं. इनमें से कई अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं.

पढ़ें ये भी: ‘थाने के अंदर मारा था’-BJP नेता के भाई ने बताई विकास दुबे की कहानी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Jul 2020,12:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT