advertisement
उत्तरप्रदेश के कानपुर में गुरुवार को 8 पुलिसवालों की हत्या की खबर से पूरा देश हिल गया था. इस हत्याकांड के सरगना विकास दुबे को पकड़ने के लिए उत्तरप्रदेश पुलिस पूरा जोर लगा रही है.
फिलहाल पुलिस को विकास दुबे के खास आदमी दयाशंकर को पकड़ने में कामयाबी मिली है, वह शनिवार देर रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में हाथ लगा है.
दयाशंकर भी हत्याकांड में शामिल था और उस पर 25 हजार रुपये का ईनाम था. दयाशंकर की गिरफ्तारी से हत्याकांड के बारे में अहम सुराग मिलने की संभावना है.
पुलिस ने विकास दुबे की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये और उसके साथ हत्याकांड में नामजद 18 लोगों पर 25 हजार रुपये का ईनाम रखा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने 2000 से ज्यादा नंबरों को ट्रेसिंग पर लगाया है. संभावना जताई जा रही है कि विकास नेपाल भागने की फिराक में है. इसलिए बॉर्डर पर भी कड़ाई कर दी गई है और उसके तस्वीर वाले पर्चे जारी किए गए हैं. तीन दर्जन से ज्यादा अच्छे अपराधिक नेटवर्क वाले पुलिसवालों को तलाशी में लगाया गया है.
मामले में पुलिस के एसएचओ पर ही शक की सुई घूम रही है. बताया जा रहा है कि उसी ने विकास दुबे को पुलिस टीम के आने की सूचना दी थी. एसएचओ को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही मामले की जांच अब एसटीएफ को सौंप दी गई है. एसएचओ खुद भी इस ऑपरेशन में शामिल था, लेकिन पीछे-पीछे चल रहा था. साथ ही उसकी कॉल डीटेल से भी पता चला है कि वो दुबे के संपर्क में था.
आईजी जोन कानपुर मोहित अग्रवाल ने इस मामले को लेकर कहा,
बिकरू गांव के कई लोग गांव छोड़कर भाग गए हैं. इनमें से कई लोगों को डर है कि विकास दुबे के परिचित होने की वजह से पुलिस उनपर कार्रवाई न कर दे. गांव के परिवारों के युवा खासतौर पर फरार हैं. इनमें से कई अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं.
पढ़ें ये भी: ‘थाने के अंदर मारा था’-BJP नेता के भाई ने बताई विकास दुबे की कहानी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)