Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रॉल्स-रॉयस क्रैश: कुबेर ग्रुप के विकास मालू चला रहे थे कार? FIR में क्या लिखा?

रॉल्स-रॉयस क्रैश: कुबेर ग्रुप के विकास मालू चला रहे थे कार? FIR में क्या लिखा?

Rolls-Royce Crash: इस भीषण सड़क हादसे का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है.

आकृति हांडा
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>रॉल्स-रॉयस क्रैश: हादसे के वक्त कुबेर ग्रुप के विकास मालू चला रहे थे कार? FIR में क्या लिखा</p></div>
i

रॉल्स-रॉयस क्रैश: हादसे के वक्त कुबेर ग्रुप के विकास मालू चला रहे थे कार? FIR में क्या लिखा

(फोटो:altered by quint hindi)

advertisement

22 अगस्त को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ, उस दौरान कार में कुबेर ग्रुप के निदेशक विकास मालू (Vikas Malu) भी बैठे थे. इस कार दुर्घटना के संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार, 29 अगस्त को द क्विंट को बताया, "नूंह पुलिस की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) यह पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है कि उस दिन गाड़ी कौन चला रहा था."

22 अगस्त को, एक रोल्स-रॉयस फैंटम, कथित तौर पर 230 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से, हरियाणा के नूंह में उमरी गांव के पास एक तेल टैंक ट्रक से टकरा गई, जिससे ट्रक चालक और उसके सहायक की मौत हो गई, और मालू सहित लक्जरी कार में सवार तीन लोग घायल हो गए.

किन धाराओं में दर्ज हुई FIR?

इस मामले में उसी दिन हरियाणा के नूंह के नगीना पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 279 (रैश ड्राइविंग), 337 (मानव जीवन और सुरक्षा को खतरे में डालना), और 304 ए (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की गई थी.

इस भीषण सड़क हादसे का एक कथित वीडियो- जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, इसमें देखा जा सकता है कि लक्जरी कार नियंत्रण खोने और मध्य लेन में तेल टैंक ट्रक से टकराने से पहले तेज रफ्तार से चल रही है. जबकि मालू की रोल्स-रॉयस फैंटम तुरंत आग की लपटों में घिर गई, लेकिन ट्रक पलट गया.

द क्विंट को मिली FIR के मुताबिक, तेज रफ्तार लग्जरी कार ने कथित तौर पर तेल टैंक ट्रक के अगले टायर को टक्कर मार दी, जिससे ट्रक चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा.

'मालू, 2 अन्य लोग दूसरी कार में बैठे और चले गए': FIR में शिकायतकर्ता

यह एफआईआर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी मुनील यादव के बयान के आधार पर दर्ज की गई थी, जो कथित तौर पर हाइवे पर अपनी कार में तेल टैंक ट्रक के साथ जा रहा था.

मैं दिल्ली-मुंबई हाइवे पर अपने प्लांट के डीजल टैंकर के साथ जा रहा था. सुबह करीब 11:30 बजे थे जब एक तेज रफ्तार रोल्स-रॉयस फैंटम आई और ट्रक के अगले टायर से टकरा गई. नतीजन, ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गया.
एप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड में काम करने वाले मुनील का आरोप

उन्होंने दावा किया कि रोल्स-रॉयस में सवार तीन लोग आग लगने से पहले कार से बाहर निकलने में कामयाब रहे. मुनील ने FIR में कहा, "इसके तुरंत बाद, एक और कार आई और तीनों दिल्ली की ओर चले गए."

उन्होंने आरोप लगाया, मुनील ने ट्रक चालक रामप्रीत और उसके सहायक कुलदीप को पलटे हुए वाहन से बाहर निकालने में मदद की और उन्हें नलहर के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में ले गए, लेकिन डॉक्टर ने कहा कि दोनों ने दम तोड़ दिया था.

रामप्रीत उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर का निवासी था, जबकि कुलदीप अयोध्या का रहने वाला था. मुनील ने दावा किया कि नूंह के गौतम कुमार भी ट्रक में दो अन्य लोगों के साथ यात्रा कर रहे थे. हालांकि, FIR में इस बात का कोई जिक्र नहीं है कि कुमार के साथ क्या हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'ड्राइवर गाड़ी के पीछे था': मालू के वकील

नूंह पुलिस ने शुक्रवार, 25 अगस्त को कुबेर ग्रुप के मालू को गुरुग्राम अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद दुर्घटना की जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया था, जहां उनका वर्तमान में इलाज चल रहा है.

मालू के वकील आरके ठाकुर ने द हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आरोप लगाया कि उनका मुवक्किल रोल्स-रॉयस की पिछली सीट पर थे, जबकि उनका ड्राइवर तसबीर गाड़ी चला रहा था.

आरके ठाकुर ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि, “मालू को कोहनी की अव्यवस्था के लिए सर्जरी करानी है. उनके फेफड़ों में भी चोटें आई हैं. वह अस्पताल में ठीक हो रहे हैं और फिलहाल जांच में शामिल होने की स्थिति में नहीं हैं. उनका ड्राइवर तस्बीर रोल्स रॉयस चला रहा था और दुर्घटना के समय विकास मालू एक महिला यात्री के साथ पीछे की सीट पर थे.”

उन्होंने कहा कि उनके मुवक्किल की कार चार अन्य वाहनों के साथ एक काफिले में थी और वे एक पारिवारिक समारोह के लिए जयपुर जा रहे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT