ADVERTISEMENTREMOVE AD

Vikas Malu कौन हैं, जिनकी रोल्स रॉयस की ट्रक से टक्कर में दो लोगों की मौत हुई?

Vikas Malu को गुरुग्राम पुलिस ने नोटिस भेजा है और हादसे की जांच में पूछताछ के लिए बुलाया है.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछले सप्ताह दिल्ली-मुंबई-बड़ौदा एक्सप्रेसवे (Rolls Royce Accident) पर रफ्तार का कहर देखने को मिला था. एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने ऑयल टैंक को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई. इसी मामले में गुरुग्राम पुलिस ने 27 अगस्त को कुबेर ग्रुप के मुख्य प्रबंध निदेशक (CMD) विकास मालू (Vikas Malu) को नोटिस भेजा है और हादसे की जांच में पूछताछ के लिए बुलाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

22 अगस्त को, 230 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक रोल्स-रॉयस कार तेल से भरे टैंकर से टकरा गई. हादसा हरियाणा के नूंह के उमरी गांव के नजदीक हुआ. दुर्घटना में ट्रक चालक और उसके हेल्पर की मौत हो गई. वहीं, विकास मालू सहित लग्जरी कार में सवार तीन लोग घायल हो गए. फिलहाल, विकास मालू का गुरुग्राम के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस उनके डिस्चार्ज होने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी.

कौन हैं विकास मालू?

1993 में विकास मालू ने कुबेर ग्रुप के डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाली थी. कुबेर ग्रुप की स्थापना उनके पिता मूल चंद मालू ने 1985 में की थी. यह ग्रुप कुबेर खैनी और अन्य तंबाकू उत्पादों का कारोबार करता था. ग्रुप की वेबसाइट के अनुसार, कुबेर ग्रुप "तेजी से बढ़ रहा है और इसका कारोबार लगभग हजारों करोड़ रुपये का है.

इस ग्रुप की बेवसाइट के अनुसार, "मालू एक कुशल प्लानर, रणनीतिकार हैं, जो चतुराई से प्लान को लागू कराते हैं. विकास मालू के प्रयासों से कंपनी ने अपने ग्राहकों को ऑफर करने वाले प्रोडक्ट्स में बढ़ोतरी की है और उन्होंने हमेशा सक्रिय रूप से नए मार्केट की तलाश की है. उन्होंने अधिक शहरों में कदम रखा है. कुबेर समूह 50 से अधिक देशों में काम करता है और 45 से अधिक इंडस्ट्री इस ग्रुप के अंदर संचालित हो रहे हैं."

वहीं, विकास मालू के फेसबुक पेज के अनुसार, उन्होंने मथुरा रोड के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है और दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम (ऑनर्स) किया है.

0

कैसे हुआ हादसा?

इस भीषण दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है. वीडियो से पता चलता है कि ओवरस्पीड लग्जरी कार अनियंत्रित हो गई थी और जिसके बाद कार बीच के लेन में चल रही ऑयल टैंकर ट्रक से टकरा गई. टक्कर होते ही ट्रक पलट गई. वहीं, मालू की रोल्स रॉयस फैंटम में आग लग गई.

इस भीषण टक्कर में ट्रक चालक रामप्रीत और उसके हेल्पर कुलदीप की मौत हो गई. 22 अगस्त को इस मामले में नगीना पुलिस स्टेशन में धारा 279 (रैश ड्राइविंग), 337 (तेज और लापरवाही से चोट पहुंचाना) और 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, रोल्स-रॉयस 20 वाहनों के काफिले का हिस्सा थी, जिसमें लाल बत्ती लगी दो एस्कॉर्ट गाड़ियां थीं और नीले सफारी सूट में सुरक्षाकर्मी भी थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्नी ने लगाया था सतीश कौशिक के मर्डर का आरोप

इससे पहले, विकास मालू एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के बाद सुर्खियों में आए थे. विकास की दूसरी पत्नी सानवी मालू ने उनपर सतीश कौशिक की हत्या का आरोप लगाया था. इसको लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भी लिखा था.

9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से सतीश कौशिक की मौत हो गई थी. मरने से पहले कौशिक विकास मालू के फार्महाउस में अपने दोस्तों के साथ होली पार्टी में गए थे. सानवी के मुताबिक, कौशिक और विकास के बीच कारोबारी रिश्ते थे और दोनों के बीच विवाद हो गया था.

इसको लेकर सानवी ने मार्च में ANI से बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने कहा "मैंने सतीश कौशिक की मौत को लेकर एक शिकायत दर्ज कराई थी. वे मेरे पति के फार्महाउस में पार्टी करने आए थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई. फार्महाउस पर संदिग्ध पदार्थ भी पाए गए थे. सतीश जी और मेरे पति के कारोबारी संबंध थे. पिछले साल अगस्त में जब सतीश जी ने पहले दिए गए 15 करोड़ रुपये मांगे तो मेरे पति और सतीश जी के बीच विवाद हो गया था."

हालांकि, सतीश कौशिक की पत्नी ने कहा कि उनके पति की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है. उनके पति और विकास मालू के बीच कोई टेंशन नहीं थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×