Home News India Vikram Gokhale का 77 साल की उम्र में निधन- तस्वीरों में देखिए एक्टिंग का सफर
Vikram Gokhale का 77 साल की उम्र में निधन- तस्वीरों में देखिए एक्टिंग का सफर
विक्रम गोखले को 2010 में मराठी फिल्म 'अनुमति' में उनके काम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
Vikram Gokhale का 77 साल की उम्र में निधन- तस्वीरों में देखिए एक्टिंग का सफर
(फोटो- altered by quint/twitter)
✕
advertisement
सीनियर एक्टर विक्रम गोखले (Actor Vikram Gokhale Dies) का शनिवार 25 नवंबर को दोपहर पुणे में 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया. विक्रम गोखले ने 1971 में अमिताभ बच्चन की परवाना के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. 2010 में, उन्हें मराठी फिल्म अनुमति में उनके काम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. उन्होंने मराठी फिल्म आघाट से निर्देशन में भी कदम रखा. आइए आपको विक्रम गोखले की कुछ तस्वीरों से रूबरू करवाते हैं.
विक्रम गोखले का जन्म 1945 में पुणे में हुआ था. उनकी परदादी दुर्गाबाई कामत भारतीय सिनेमा की पहली महिला अभिनेत्री थीं.
(फोटो साभार: ट्विटर)
हम दिल दे चुके सनम में सलमान खान के साथ एक सीन में विक्रम गोखले.
(फोटो: यूट्यूब)
अनुमति के एक सीन में विक्रम गोखले.
(फोटो:आईएमडीबी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
विक्रम गोखले ने अपने निर्देशन की शुरुआत 2010 की मराठी रिलीज आघाट से की, जिसमें दो डॉक्टरों की अपने क्षेत्र में नौकरशाही से निपटने की कहानी थी.
(फोटो-ट्विटर)
उनका फिल्मी करियर कई दशकों तक चला और उन्हें आखिरी बार शिल्पा शेट्टी-स्टारर निकम्मा और मराठी फिल्म गोदावरी में देखा गया था.
(फोटो- इंस्टाग्राम/विक्रम गोखले ऑफिशियल)
विक्रम गोखले ने 5 नवंबर को पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल ले जाया गया और उनके गंभीर स्वास्थ्य के कारण उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.
(फोटो- इंस्टाग्राम/विक्रम गोखले ऑफिशियल)
26 नवंबर को उनका निधन हो गया. गोखले के परिवार में उनकी पत्नी वृषाली गोखले और दो बेटियां हैं.