advertisement
भारत में कुछ लोग ऐसे हैं जो कॉमेडियंस (Comedians) के जोक्स पर खिलखिला उठते हैं और उसे सिर्फ एक जोक ही मानकर खुश रहते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी इन जोक्स से भावनाएं आहत होती हैं, ये जोक्स उन्हें अपने देश और संस्कृति पर हमला लगते हैं और बात पुलिस में शिकायत तक आ जाती है. कई बार आहत भावनाओं के साथ कॉमेडी क्लब पर हमला, उस कॉमेडियन के शो कैंसिल कराने या ऑनलाइन-ऑफलाइन थ्रेट तक दिए जाते हैं. इसी फेहरिस्त में नया नाम जुड़ा है कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) का.
वीर दास के कॉमेडी एक्ट 'आई कम फ्रॉम टू इंडियाज' ने कॉमेडियन को मुश्किल में डाल दिया है और उनके खिलाफ दिल्ली और मुंबई में पुलिस से पास दो शिकायतें दर्ज की गई हैं. हालांकि वीर दास अपने कॉमेडी पीस के साथ इस तरह के विवाद में आने वाले पहले स्टैंड-अप कॉमेडियन नहीं हैं. आइये नजर डालते हैं वीर दास समेत उनके कुछ साथी कॉमिक्स के खिलाफ दर्ज मामलों पर:
अमेरिकी लेट नाईट शो CONAN on TBS में डेब्यू कर चुके वीर दास ने हाल ही में वाशिंगटन डीसी स्थित प्रसिद्ध जॉन एफ कैनेडी सेंटर में स्टैंडअप किया था. लेकिन यहां के उनके कॉमेडी एक्ट पर हाईकोर्ट के वकील आशुतोष दुबे ने मुंबई पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है. वो बीजेपी-महाराष्ट्र पालघर जिले के कानूनी सलाहकार के रूप में कार्य करते हैं.
दिल्ली बीजेपी के सदस्य आदित्य झा का कहना है कि, 'वो (वीर दास) वीडियो में कहते हैं...'भारत में हम दिन में महिलाओं की पूजा करते हैं और रात में उनका रेप करते हैं.' महिलाओं और भारत के खिलाफ ये अपमानजनक बयान भड़काऊ हैं. इन्हें अमेरिका में दिया गया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश की छवि खराब करता है. मैं चाहता हूं कि पुलिस जांच करे."
दिल्ली और मुंबई पुलिस का कहना है कि संबंधित मामलों में कोई FIR दर्ज नहीं की गई है. बावजूद इसके बढ़ते विवाद के बीच, वीर दास ने बयान जारी करते हुए कहा: "वीडियो दो अलग-अलग भारत के द्वंद्व के बारे में एक सटायर है जो अलग-अलग चीजें करते हैं. जैसे किसी भी राष्ट्र के भीतर रौशनी और अंधकार, अच्छाई और बुराई होती है..."
युवा स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी लगातार राइटविंग निशाने पर रहे हैं. यहां तक कि 1 जनवरी 2021 को फारूकी को इंदौर में हिंदू रक्षक संगठन के एकलव्य लक्ष्मण सिंह गौड़ की शिकायत के बाद गिरफ्तार भी किया गया था. आरोप लगाया गया कि उनके शो के दौरान हिंदू देवताओं के बारे में अभद्र टिप्पणी की गई थी.
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट और सेशन कोर्ट द्वारा उनकी याचिका खारिज होने के बाद फारूकी को फरवरी में जाकर सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी. हालांकि राहत उनको अभी भी नहीं मिली है. हाल ही में, बजरंग दल ने मुंबई में दो कॉमिक शो को रद्द करने के लिए मजबूर किया क्योंकि फारूकी को इसमें शामिल होना था.
कुणाल कामरा सिर्फ राइट विंग के निशाने पर नहीं, अदालत ने भी उनके खिलाफ मामला शुरू किया था. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल नवंबर में जजों और न्यायपालिका के खिलाफ उनके ट्वीट को लेकर इस लोकप्रिय कॉमेडियन के खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्यवाही शुरू की थी.
अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कामरा के खिलाफ आपराधिक अवमानना का केस शुरू करने के लिए सहमति दी थी.
छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने के आरोप में मुंबई के तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पिछले साल जुलाई में मुंबई पुलिस को स्टैंड-अप कॉमेडियन अग्रिमा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया था.
स्टैंडअप में अग्रिमा ने क्वोरा पर स्टैच्यू के बारे में कही गई बातों का उल्लेख किया कि,
ऑनलाइन एब्यूज , जिसमें रेप थ्रेट भी शामिल था, का सामना करने के बाद अग्रिमा जोशुआ ने ट्विटर पर माफी भी मांगी और कहा कि “महान नेता छत्रपति शिवाजी महाराज के कई फॉलोअर्स की भावनाओं को आहत करने के लिए मुझे खेद है.”
इंडिया में कॉमेडी स्केच और कंटेंट के एक नए युग की शुरुआत करने वाली AIB टीम कई बार विवादों के बीच रही. जब AIB नॉकआउट (सेलिब्रिटी रोस्ट इवेंट) का वीडियो सामने आया तब इसके कारण कॉमेडियन तन्मय भट्ट, गुरसिमरन खंबा, रोहन जोशी और आशीष शाक्या के खिलाफ "आपत्तिजनक सामग्री" के लिए FIR दर्ज किया गया.
AIB के सदस्य और कॉमेडियन तन्मय भट्ट विवादों में एक बार फिर तब आए जब उन्होंने स्नैपचैट पर गायिका लता मंगेशकर और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के फेस-स्वैप फिल्टर का उपयोग करके वीडियो पोस्ट किया था.
कपिल शर्मा के शो में आने वाले लोकप्रिय कॉमेडियन कीकू शारदा को डेरा सच्चा सौदा के लीडर गुरमीत राम रहीम सिंह के फॉलोवर्स की भावनाओं को आहत करने के आरोप में 2016 में गिरफ्तार किया गया था.
FIR में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि कीकू शारदा ने एक टीवी शो जश्न-ए-उम्मीद में डेरा प्रमुख की नकल की और उनकी फिल्म MSG-2 के एक दृश्य का मजाक उड़ाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)