कॉमेडियन Vir Das के खिलाफ 16 नवंबर को 'भारत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी' करने के आरोप में शिकायत दर्ज की गई है. हाईकोर्ट के वकील आशुतोष दुबे ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जो बीजेपी-महाराष्ट्र पालघर जिले के कानूनी सलाहकार हैं.
ये शिकायत वीर दास के मोनोलॉग 'I Come From Two Indias' के संबंध में दर्ज कराई गई है, जिसकी एक क्लिप वीर दास ने हाल ही में यूट्यूब पर अपलोड की थी. ये शो अमेरिका के वाशिंगटन डीसी के कैनेडी सेंटर में परफॉर्म किया गया था.
शिकायत के बाद, कॉमेडियन ने 16 नवंबर को एक बयान जारी कर कहा, "मैं आपसे पूछ रहा हूं, वही बात मैंने उस ऑडियंस से पूछी थी... कि हमारी महानता को याद रखें और प्यार बांटें."
'भारत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी' का आरोप
शिकायत में आगे कहा गया है कि कॉमेडियन ने अमेरिका में भारत की छवि खराब की और भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ एक "अपमानजनक बयान" दिया था, और सुझाव दिया था कि PMCARES फंड एक 'फ्रॉड' था.
वीर दास ने जारी किया बयान
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं के बाद, वीर दास ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर कहा, "मेरे यूट्यूब पर पोस्ट किए गए एक वीडियो पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. वीडियो दो अलग-अलग भारत के बारे में एक व्यंग्य है, जो अलग-अलग चीजें करते हैं. जैसे किसी भी देश में प्रकाश और अंधकार, अच्छाई और बुराई होती है. इनमें से कोई भी सीक्रेट नहीं है."
"लोग भारत के लिए नफरत से नहीं, उम्मीद के साथ चीयर करते हैं. लोग भारत के लिए सम्मान से ताली बजाते हैं, द्वेष से नहीं. मुझे अपने देश पर गर्व है, और मैं उस गौरव को दुनिया भर में ले जाता हूं."वीर दास
कॉमेडियन को मिला लोगों का साथ
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने ट्विटर पर वीर दास के समर्थन में लिखा, "वीर दास. कोई भी संदेह नहीं कर सकता है कि दो भारत हैं. बस हम नहीं चाहते कि कोई भारतीय दुनिया को इसके बारे में बताए कि हम असहिष्णु और पाखंडी हैं."
स्क्रीनराइटर अपूर्व असरानी ने लिखा, "वीर दास ने अपने टू इंडिया स्पीच में जो कहा उससे मैं उससे ज्यादा सहमत नहीं हूं. न ही मैं भारत की आजादी पर कंगना के विचारों से सहमत हूं. लेकिन मैं किसी पर प्रतिबंध लगाने या परेशान करने से भी असहमत हूं. अगर हमारा सत्य मजबूत है, तो हम सुन सकते हैं, बहस कर सकते हैं, आगे बढ़ सकते हैं. कोई लोकतंत्र असहमति को शांत नहीं करता."
कॉमेडियन-एक्टर वीर दास इससे पहले भी ट्रोलिंग का शिकार हो चुके हैं. उन्होंने 'देली बेली' और 'गो गोवा गॉन' जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)