Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विराट कोहली के रेस्तरां में समलैंगिकों को नहीं मिली एंट्री? मचा बवाल

विराट कोहली के रेस्तरां में समलैंगिकों को नहीं मिली एंट्री? मचा बवाल

इंस्टाग्राम पर एक LGBTQIA पेज ने किया विस्तार से दावा

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>LGBTQIA+ कम्युनिटी के साथ भेदभाव करने के लिए कोहली की रेस्तरां चैन का हुआ विरोध</p></div>
i

LGBTQIA+ कम्युनिटी के साथ भेदभाव करने के लिए कोहली की रेस्तरां चैन का हुआ विरोध

(फोटो -अलटर्ड By क्विंट)

advertisement

विराट कोहली (Virat Kohli) की रेस्तरां चेन वन8 कम्यून (One8 Commune) को लेकर दावा किया जा रहा है रेस्टोरेंट में समलैंगिकों को एंट्री नहीं दी जा रही है. जिसको लेकर विराट को ऑनलाइन विरोध का सामना करना पड़ा. We Exist, Instagram पर एक LGBTQIA+ एक्टिविज्म पेज है, जिसमें बताया गया है कि कैसे रेस्टोरेंट ने कम्युनिटी के सदस्यों को एंट्री नहीं करने दिया.

पेज पर एक पोस्ट में दावा किया गया है विराट के रेस्टोरेंट में समलैंगिक पुरुषों की एंट्री पर पूरी तरह रोक है, जबकि समलैंगिक महिलाओं को ड्रेस के आधार पर एंट्री दी जाती है. पुणे ब्रांच से संपर्क करने पर पुष्टि की गई कि प्रवेश केवल "सिसजेंडर हेट्रोसेक्सुअल जोड़ों या सिसजेंडर महिलाओं के समूह" के लिए ही था. ट्रांस महिलाओं को उनके कपड़ों के आधार पर अनुमति दी गई थी और सिजेंडर या समलैंगिक पुरुषों के एक समूह, या यहां तक ​​​​कि समलैंगिक जोड़ों को भी प्रतिबंधित किया गया था क्योंकि उन्हें "स्टैग एंट्री" की केटेगरी में रखा गया था. यह उन लोगों के समूह के सामान है जिन्हें भारत में कई पब और रेस्तरां में एंट्री की अनुमति नहीं है.

Yes, We Exist के संस्थापक इंद्रजीत ने ट्वीट कर बताते हैं कि कैसे उन्होंने रेस्तरां के अलग-अलग ब्रांच को फोन किया और उनमें से किसी ने भी LGBTQIA+ मेहमानों के एंट्री के बारे में उनकी नीति के बारे में प्रतिक्रिया नहीं दी.

पोस्ट ने दावा किया की पुणे के अलावा अन्य शहरों में भी LGBTQIA+ कम्युनिटी के प्रति स्वागत वाला रवैया नहीं दिखाया है. पोस्ट में Zomato और रेस्तरां की प्रबंधन टीम, दोनों से एक्शन की अपील की गई है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT