advertisement
अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के नेता रंजीत बच्चन की लखनऊ में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रंजीत लखनऊ के हजरतगंज में सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी कुछ बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. बताया जा रहा है कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रंजीत रविवार सुबह 6 बजे अपने भाई आशीष के साथ वॉक करने निकले थे, तभी ये वारदात हुई. वारदात में उनका भाई भी घायल हुआ, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बदमाशों ने रंजीत के सिर में कई गोलियां में मारी थी और वारदात को अंजाम देखकर मौके से तुरंत फरार हो गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. डीसीपी सेंट्रल लखनऊ दिनेश सिंह ने बताया कि फिलहाल केस की जांच शुरू हो गई है. और इसके लिए टीम भी बना दी गई है.
रंजीत का जन्म गोरखपुर में हुआ था. हिंदू महासभा ज्वाइन करने से पहले को समाजवादी पार्टी में थे. लेकिन उनका वहां मन नहीं लगा तो उन्होंने पार्टी छोड़ दी और वो हिंदू महासभा के दिल्ली इंचार्ज स्वामी चक्रपाणी के संपर्क में आए. चक्रपाणी ने क्विंट से बात करते हुए बताया
हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमेलेश तिवारी की 18 अक्टूबर 2019 को हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें- कमलेश तिवारी पर 15 बार हुआ चाकू से वार, चेहरे पर मारी गई गोली
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)