ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमलेश तिवारी पर 15 बार हुआ चाकू से वार, चेहरे पर मारी गई गोली

कमलेश तिवारी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के कमलेश तिवारी हत्याकांड में अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें बताया गया है कि कमलेश तिवारी पर 15 बार चाकू से हमला किया गया. इसके बाद उन्हें चेहरे पर एक गोली भी मारी गई. रिपोर्ट के मुताबिक चाकुओं के वार से ही तिवारी की मौत हो चुकी थी, लेकिन इसके बाद भी हत्यारों ने उनके चेहरे पर भी गोली मारी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि कमलेश तिवारी की गर्दन पर दो गहरे घाव के निशान थे. इसके अलावा उनके जबड़े और छाती पर भी चाकू मारा गया था. सभी घाव एक दूसरे से करीब 10 सेमी की दूरी पर थे. हत्यारों ने अलग-अलग जगह पर चाकू से लगातार वार किए.

पोस्टमॉर्टम के दौरान बॉडी से मिली गोली

पोस्टमॉर्टम के दौरान तिवारी के सिर से गोली भी निकाली गई. हत्यारों ने चाकू मारने के बाद उन्हें चेहरे पर गोली मारी थी, जिसके बाद गोली बाहर निकलने की बजाय उनके सिर की हड्डी में फंस गई थी. रिपोर्ट में बताया गया है कि हत्यारों ने दो तरह से चाकू मारे थे. गला रेतने के अलावा सीधे भी वार किए गए.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के हत्यारों की गिरफ्तारी पर 2.5 लाख का इनाम घोषित किया था. इसके अलावा पुलिस ने दोनों संदिग्धों अशफाक और मोइउद्दीन के फोटोग्राफ भी जारी किए थे. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी

कमलेश तिवारी हत्याकांड में फरार दोनों आरोपियों को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया. मुख्य आरोपियों अशफाक हुसैन और मोइनुद्दीन को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद दोनों ही आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था. जानकारी के मुताबिक, अशफाक हुसैन पेशे से मेडिकल रिप्रजेंटेटिव है, और मोइनउद्दीन फूड डिलिवरी बॉय है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×