advertisement
टाटा (TATA) की प्रीमियम एयरलाइन विस्तारा (Vistara) इन दिनों सुर्खियों में है. पिछले एक हफ्ते में विस्तारा की 110 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हुईं जबकि 160 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हो गईं. 3 अप्रैल को ही 10 फ्लाइट्स रद्द की गईं. वहीं 1 अप्रैल को करीब 50 फ्लाइट्स कैसिंल हो गईं थीं.
लेकिन सवाल ये है कि अचानक विस्तारा के साथ ऐसा क्यों हो रहा है? एयरलाइन कंपनी (Airline Company) आखिर किस तरह के संकट से जूझ रही है. सभी पहलुओं पर एक नजर.
पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर विस्तारा फ्लाइट्स के कैंसल होने या लेट होने को लेकर कई शिकायतें देखने को मिल रही हैं. डीजीसीए के अनुसार, एयरलाइन के बाजार में 9.1% की हिस्सेदारी रखने वाली विस्तारा अगर बढ़ती मांग के बीच अचानक ऐसा करेगी तो जाहिर है, यात्रियों का गुस्सा फुटेगा.
विस्तारा ने बताया है कि एयरलाइन इस समय क्रू (स्टाफ) की कमी से जूझ रही है. कंपनी ने कहा है कि पायलट की भारी कमी के कारण उड़ानों में कटौती करने का फैसला किया गया है. कंपनी ने कहा है कि यात्री चाहे तो दूसरी फ्लाइट में शिफ्ट हो सकते हैं या पूरा रिफंड भी ले सकते हैं.
विस्तारा में उड़ानों को रद्द करने के पीछे सबसे बड़ा कारण पायलट की भारी कमी है. दरअसल, विस्तारा के पायलटों ने एक साथ बड़ी संख्या में छुट्टी (Sick Leave) ले ली है.
बता दें, पायलटों का एक साथ छुट्टी पर चले जाना उनके विरोध प्रदर्शन का तरीका है.
नई व्यवस्था में विस्तारा के पायलट को मिलने वाले मिनिमम गारंटी फ्लाइंग अलाउंस में कमी लाई जाएगी.
लेकिन अब विस्तारा ने इन 70 घंटों को घटा कर 40 घंटे कर दिया है. इससे कि उन्हें मिलने वाले अलाउंस में कमी आएगी और कुल मिलाकर इससे पायलट की सैलरी पर प्रभाव पड़ेगा. उनकी सैलरी में कमी आ जाएगी. विस्तारा के पायलट इसीलिए इस व्यवस्था के खिलाफ हैं.
सिविल एविएशन मंत्रालय ने विस्तारा से एक डिटेल रिपोर्ट मांगी हैं जिसमें विस्तारा को बताना होगा कि उनकी फ्लाइट्स कैंसिल क्यों हो रही हैं. साथ ही उन्हें लेट होने का कारण भी देना होगा.
बता दें कि भारी संख्या में मंत्रालय के पास विस्तारा की शिकायतें दर्ज हुई हैं.
इतना ही नहीं, विस्तारा को रोजाना डीजीसीए को बताना होगा कि उनकी कितनी उड़ानें रद्द हो रही हैं और कितनी देरी से चल रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined