ADVERTISEMENTREMOVE AD

Latam Airlines: लाताम फ्लाइट की ऑकलैंड में आपातकालीन लैंडिंग, 50 यात्री घायल

हादसे में घायल 12 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से एक की हालत गंभीर है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सिडनी से ऑकलैंड (Sydney to Auckland) जा रही लाताम एयरलाइंस (Latam Airlines) की एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण अचानक ऊंचाई कम हो जाने (Sudddenly dropped) से लगभग 50 लोग घायल हो गए. यह घटना लैंडिंग से लगभग एक घंटे पहले घटित हुई, जिससे विमान में "तेज गति" (strong movement) आई जिसके चलते यात्री और कैबिन क्रू छत से जा टकराए. विमान के उतरने पर चिकित्सा कर्मचारी प्रभावित लोगों की मदद के लिए मौजूद थे,12 लोगों को अस्पताल ले जाया गया जिनमें से एक की हालत गंभीर है.

लाताम फ्लाइट LA800, जो एक बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर ((Boeing 787-9 Dreamliner)  है, सुरक्षित रूप से शाम 4:26 बजे ऑकलैंड में उतरने में सफल रही. हालांकि, तकनीकी खराबी के कारण हुए turbulence ने यात्रियों को हिला कर रख दिया और कई यात्रियों को चोटें भी आईं. 

लाताम का बयान

लाताम एयरलाइंस ने अभी तक तकनीकी खराबी का कारण नहीं बताया है. हालांकि, उन्होंने यात्रियों को हुई असुविधा और चोटों के लिए खेद व्यक्त करते हुए एक बयान जारी किया. एयरलाइन ने सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया और कहा कि घटना के कारण का पता लगाने के लिए वह जांच में सहयोग कर रही है.

बोइंग सुरक्षा संबंधी चूक की घटनाओं के बाद जांच के दायरे में

अकेले पिछले हफ्ते में ही इंजन में आग लगना, केबिन में धुआं भर जाना, टायर का अलग होना और एक 737 MAX का रनवे से हट जाना जैसी कई बोइंग से जुड़ी घटनाएं सामने आई हैं. 

यह घटना बोइंग विमानों को लेकर बढ़ती सुरक्षा चिंताओं को और बढ़ा देती है. अकेले पिछले हफ्ते में ही इंजन में आग लगना, केबिन में धुआं भर जाना, टायर का अलग होना और एक 737 MAX का रनवे से हट जाना जैसी कई बोइंग से जुड़ी घटनाएं सामने आई हैं. 

इस ताजा घटना में शामिल बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर (Boeing 787-9 Dreamliner) को चिली के सैंटियागो के लिए रवाना होना था। हालांकि, उस फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है, नई उड़ान मंगलवार रात निर्धारित है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×