Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वोट के बदले नोट मामले में सांसदों-विधायकों को नहीं मिलेगी कानूनी छूट, SC का बड़ा फैसला

वोट के बदले नोट मामले में सांसदों-विधायकों को नहीं मिलेगी कानूनी छूट, SC का बड़ा फैसला

Vote for bribe case: सुप्रीम कोर्ट ने 1998 के नरसिम्हा राव के फैसले को पलट दिया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>वोट के बदले नोट मामले में सांसदों-विधायकों को नहीं मिलेगी कानूनी छूट, SC का बड़ा फैसला</p></div>
i

वोट के बदले नोट मामले में सांसदों-विधायकों को नहीं मिलेगी कानूनी छूट, SC का बड़ा फैसला

(फोटो:PTI)

advertisement

वोट के बदले नोट मामले (Vote for bribe case) यानी पैसे लेकर सदन में वोट या भाषण देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बड़ा फैसला सुनाया है. सोमवार, 4 मार्च को शीर्ष अदालत ने कहा कि सांसद और विधायकों को इस तरह मामलों में कानूनी छूट नहीं दी जा सकती है. यह विशेषाधिकार के तहत नहीं आता है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने 1998 के नरसिम्हा राव के फैसले को पलट दिया है.

शीर्ष अदालत ने अपने अहम फैसले में कहा है कि विधायिका के किसी सदस्य द्वारा किया गया भ्रष्टाचार या रिश्वतखोरी भारतीय संसदीय लोकतंत्र की कार्यप्रणाली को नष्ट कर देता है.

सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?

भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस एएस बोपन्ना, एमएम सुंदरेश, पीएस नरसिम्हा, जेबी पारदीवाला, पीवी संजय कुमार और मनोज मिश्रा की संविधान पीठ ने सोमवार को सर्वसम्मति से फैसला सुनाया. 7 जजों की बेंच ने कहा कि कोई सांसद या विधायक संसद/विधानसभा में वोट/भाषण के संबंध में रिश्वत के आरोप में अभियोजन से छूट का दावा नहीं कर सकता है.

CJI की अध्यक्षता वाली बेंच ने 1998 के पीवी नरसिम्हा राव के फैसले को पलट दिया, जिसमें सांसदों/विधायकों को संसद में मतदान के लिए रिश्वतखोरी के खिलाफ मुकदमे से छूट दी गई थी.

"संविधान पीठ ने कहा कि नरसिम्हा राव का फैसला गंभीर खतरा है, इसलिए हम इसे खारिज करते हैं."

बता दें कि संविधान का अनुच्छेद 105(2) सांसदों को संसद या किसी संसदीय समिति में उनके द्वारा कही गई किसी भी बात या दिए गए वोट के संबंध में अभियोजन से छूट प्रदान करता है. इसी तरह अनुच्छेद 194(2) विधायकों को समान सुरक्षा प्रदान करता है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब सांसद या विधायक रिश्वत लेकर सदन में मतदान या भाषण देने के मामलों में कानूनी कार्रवाई से नहीं बच सकते हैं.

कोर्ट ने स्पष्ट किया कि संसद या विधानसभा में कही या की गई किसी भी बात के संबंध में अनुच्छेद 105 (2) और 194 (2) के तहत विधायकों को दी गई छूट विधायी सदन के सामूहिक कामकाज से जुड़ी है.

“विशेषाधिकार (विधायकों को छूट) का सदन के सामूहिक कामकाज से संबंध होना चाहिए और विधायक के आवश्यक कार्यों से भी संबंध होना चाहिए जिनका उन्हें निर्वहन करना है. हमारा मानना ​​है कि रिश्वतखोरी संसदीय विशेषाधिकार द्वारा संरक्षित नहीं है.''

कोर्ट ने कहा कि ये प्रावधान एक ऐसे वातावरण को बनाए रखने के लिए हैं जो स्वतंत्र विचार-विमर्श की सुविधा प्रदान करते हैं. हालांकि, अगर किसी सदस्य को भाषण देने के लिए रिश्वत दी जाती है तो ऐसे में माहौल खराब हो जाएगा.

इसलिए, कोर्ट ने यह माना कि "संविधान के अनुच्छेद 105 (2) या 194 के तहत रिश्वतखोरी को छूट नहीं दी गई है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT