advertisement
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ वारंट जारी हुआ है. पात्रा को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में यह वारंट जारी किया गया है. भोपाल की अदालत ने यह आदेश दिया है. पात्रा के अलावा रिटायर्ड आईएएस अफसर और बीजेपी नेता एसएस उप्पल पर भी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है.
सामजिक कार्यकर्ता भुवनेश्वर प्रसाद की तरफ से बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और एसएस उप्पल के खिलाफ याचिका दायर की गई थी. उन्होंने दोनों पर आचारसंहिता उल्लंघन करने और एमपी नगर पुलिस पर जानबूझकर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद अब कोर्ट ने यह कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
संबित पात्रा के खिलाफ चुनाव आचारसंहिता के उल्लंघन के आरोप लगे हैं, जिसमें बताया गया है कि 27 अक्टूबर को भोपाल के एमपी नगर में विशाल मेगा मार्ट के पास रास्ता रोक कर और टेंट - कुर्सियां लगाकर आवागमन के मार्ग का बाधित कर दिया गया था. यहां पर बिना इजाजत के प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई थी. जो चुनाव आचार संहिंता का उल्लंघन था.
संबित पात्रा को इस मामले में कोर्ट ने पेश होने के आदेश दिए थे. लेकिन वो कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. जिसके बाद मजिस्ट्रेट ने संबित पात्रा के खिलाफ जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया. इस मामले में दूसरे आरोपी एसएस उप्पल को भी कोर्ट में पेश होने को कहा गया, जिसके बाद उन्होंने 26 दिसंबर को जमानत अर्जी दी और 5 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत ले ली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)