advertisement
पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू(Deep Sidhu) की मंगलवार 15 फरवरी को सड़के हादसे में मौत हो गई.बताया गया कि उनकी कार का कुंडली-मानेसर हाईवे पर एक बड़ा एक्सीडेंट हुआ, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए. जिसके कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई.
दीप सिद्धू का जन्म पंजाब के मुक्तसर में हुआ था और उन्होंने अपनी स्कूलिंग के बाद कानूनी पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की तरफ रुख किया और कई अवॉर्ड अपने नाम किए. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया. पंजाबी फिल्म ‘जोरा दास नुम्बरिया’ में उन्होंने एक गैंगस्टर का रोल निभाया था, जिसके बाद वो पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में पहचाने जाने लगे.
उन्होंने डिज्नी, सोनी पिक्चर्स और अन्य हॉलीवुड स्टूडियो का प्रबंधन किया. फिर वह साढ़े तीन साल के लिए बालाजी टेलीफिल्म्स के कानूनी प्रमुख बने. इस दौरान एकता कपूर ने उन्हें एक्टिंग करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.
एक्टर दीप सिद्धू सिर्फ पंजाबी कलाकार और एक्टर के तौर पर ही नहीं जाने जाते हैं, बल्कि उन्हें किसान आंदोलन को लेकर भी जाना गया. यह वही दीप सिद्धू हैं जिन पर 26 जनवरी 2021 को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर सिखों का परंपरागत केसरिया झंडा फहराने का आरोप लगा था. बाद में दीप सिद्धू का इस पूरे मामले में नाम सामने आया. उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें उन पर आरोप लगा कि उन्होंने युवाओं को भड़काने की कोशिश की थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें इस मामले में दो बार गिरफ्तार भी किया था.
एक्टर दीप सिद्धू ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीति में प्रवेश किया और गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल के लिए प्रचार किया था. सिद्धू सनी देओल के करीबी भी माने जाते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)