पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) का सड़क हादसे में मंगलवार, 15 फरवरी को निधन हो गया. खरखौदा के एसएचओ ने दीप सिद्धू की कुंडली-पलवल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में मौत की पुष्टी की है.
दीप सिद्धू वही शख्स हैं जो 26 जनवरी 2021 में दिल्ली में हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान सुर्खियों में आए थे. उन्होंने लाल किले पर जाकर निशान साहिब (सिखों का परंपरागत केसरिया झंडा) और किसानों के हरे-पीले झंडों को फहराने का आरोप था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, "दीप सिद्धू स्कॉर्पियो कार चला रहे थे और एक खड़े ट्रक में टकरा गए."
हादसे के दौरान कार में दीप सिद्धू की महिला मित्र भी थी लेकिन वो बच गई हैं. उनका नाम रीना बताया जा रहा है. यह हादसा सोनीपत खरखोदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनिपत के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है.
बता दें कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार है.
दीप पंजाब के रहने वाले हैं, लॉ की पढाई करने के बाद दीप ने 2017 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. पंजाबी फिल्म ‘जोरा दास नुम्बरिया’ में उन्होंने एक गैंगस्टर का रोल निभाया था, जिसके बाद वो पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में पहचाने जाने लगे. दीप सिद्धू किसान आंदोलन के दौरान लाल किला हिंसा में नाम आने के बाद चर्चा में आये थे.
इनपुट- सन्नी मलिक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)