advertisement
वायनाड में 4 अप्रैल को प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की रैली में कुछ पत्रकार घायल हो गए थे. घायलों की मदद करने के लिए दोनों नेता खुद दौड़कर आगे आए थे. अब उस पत्रकार ने एक फेसबुक पोस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी को शुक्रिया कहा है.
Rickson Edathil नाम के जर्नलिस्ट ने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया कि वो गुरुवार, 4 अप्रैल को राहुल गांधी का नॉमिनेशन कवर करने के लिए वायनाड गए थे. गाड़ी में काफी भीड़ होने के कारण वो ऊपर बैठे हुए थे. गाड़ी के तेजी से मुड़ने के कारण कई पैसेंजर्स उससे गिर गए. वो उठ पाते उससे पहले ही गाड़ी चलने के कारण उनके ऊपर और लोग गिरे.
उन्होंने बताया कि इसके बाद जब लोग मदद के लिए आए, तो उनमें प्रियंका और राहुल भी थे.
उन्होंने कहा, 'अब जब मैं सोचता हूं, उनकी मौजूदगी से रेस्क्यू काम जल्दी हुआ. अगर वो इसमें शामिल नहीं होते, तो शायद इतनी भीड़ में हमें अस्पताल ले जाने में देरी होती.'
रिक्सन ने लिखा कि राहुल और प्रियंका उन्हें अपने कार्यकर्ताओं के हवाले कर हेलीकॉप्टर से वापस भी लौट सकते थे, लेकिन दोनों भाई-बहन ने खुद आकर घायलों की मदद की. उन्होंने जो रवैया दिखाया वो उनके मानवता, केयर, काइंडनेस और लीडरशिप गुणों को दिखाता है.
उन्होंने अपने पोस्ट में ये भी बताया कि इस घटना के बाद कई लोगों ने उनसे ये भी जानना चाहा कि उनका गिरना असली था या नकली. रिक्सन ने कहा कि उन्हें इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता और वो बस अपना अनुभव दुनिया को बताना चाहते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)