Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में कोहरे का कहर, पहाड़ों पर पारा 0 डिग्री से नीचे

दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में कोहरे का कहर, पहाड़ों पर पारा 0 डिग्री से नीचे

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी 9 डिग्री तापमान दर्ज किया जा रहा है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
उत्तर भारत में घने कोहरे से दिल्ली आने वाली 21 ट्रेनों में देरी
i
उत्तर भारत में घने कोहरे से दिल्ली आने वाली 21 ट्रेनों में देरी

(फोटो- क्विंट)

advertisement

बीते कुछ दिनों से उत्तर भारत में मौसम (Weather) ने अपना रुख बदला है और उत्तर भारत के कई राज्यों में लगातार कोहरा और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में तापमान में भारी गिरावट देखी गई है. उत्तर भारत के कई इलाको में शीत लहर (Cold Wave) चल रही है.

आज के मौसम का हाल

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज तापमान 10 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही दिल्ली और आसपास के राज्यों में शीत लहर जारी है.उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी 9 डिग्री तापमान दर्ज किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के कई इलाको में कोहरे और शीतलहर का असर साफ दिखाई दिया जा सकता है.

गर्मियों में भीषण गर्मी के लिए जाना जाने वाला राज्य राजस्थान भी मौसम विभाग के अनुसार इन दिनों 13 डिग्री तामपान के साथ ठंड का प्रकोप झेल रहा है.

पहाड़ों का हाल

बात अगर पहाड़ी इलाकों की करें तो कश्मीर के श्रीनगर में आज 3 डिग्री तापमान दर्ज किया जा रहा है इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर के कई इलाकों में आज बर्फबारी और बारिश का अनुमान है. कश्मीर के अलावा लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में भी हल्की बारिश होने का अनुमान है. हिमांचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाकों में भी तीन से पांच डिग्री तक तापमान मापा जा रहा है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक फिलहाल दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश व बिहार जैसे राज्यों में ठंड से राहत नहीं मिलेगी.

दक्षिण भारत

जहां उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप है तो वहीं अगर दक्षिण भारत के तापमान की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार चेन्नई में 27 डिग्री तो वही कर्नाटक में 21 डिग्री तापमान मापा जा रहा है. केरल के तिरुवनंतपुरम में भारी उमस के साथ 31 डिग्री तापमान मापा जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT