ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश में सर्दी का टूटा 6 साल का रिकॉर्ड,कई इलाकों में बारिश की आशंका

देश के कई राज्यों में बढ़ रही है ठंड

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के कई राज्यों और पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी के साथ बर्फबारी होने की वजह से मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी गुरुवार, 30 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.

दिल्ली में गुरूवार को मिनिमम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस की उम्मीद है.

इसके अलावा देश के कई अन्य राज्यों में बारिश होने की संभावनी है, जिसके बाद ठंड बढ़ सकती है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में आज घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद बढ़ रही ठंड

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार, 29 दिसंबर को बारिश होने के बाद दिसंबर में बारिश का पिछले 6 साल का रिकॉर्ड टूट गया है.

लखनऊ में पिछले 24 घंटों में 10 मिमी की बारिश दर्ज की गई है. इससे पहले 2015 के दिसंबर महीने में 14.3 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.

इसके बाद शहर के अंदर ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक गुरुवार को दिन में मौसम सामान्य होने की उम्मीद है, लेकिन रात में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

मध्य प्रदेश में बढ़ सकती है ठंड

रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के तापमान में गिरावट आ सकती है. भोपाल के मौसम का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक होने की उम्मीद है.

इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के मुताबिक चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है.

लेह में माइनस में पहुंचा पारा

मौसम विभाग के मुताबिक लेह में आज यानी, 30 दिसंबर को मिनिमम टेम्प्रेचर माइनस 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. जम्मू-कश्मीर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.

जम्मू में गुरुवार, 30 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस होने की उम्मीद है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश के कई इलाकों में बारिश की उम्मीद

स्काईमेट वेदर के मुताबिक बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई जा रही है. दूसरी ओर आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, मणिपुर, नागालैंड और त्रिपुरा जैसे राज्यों के कुछ इलाकों में भी बारिश होने की उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×