advertisement
उत्तर भारत में नए साल के दूसरे दिन भी ठंड का कहर जारी है. इस बीच दिल्ली-NCR में आज सुबह कोहरा देखने को मिल रहा है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक पहले के मुकाबले आज ठंड से थोड़ी राहत देखने को मिल रही है. दिल्ली में तापमान 6 डिग्री के करीब है. अधिकतम पारा भी 20 के आसपास जा सकता है, लेकिन हल्की बारिश भी होने की संभावना है.
नॉर्दन रेलवे के मुताबिक खराब मौसम और लो विजिब्लटी (कम दृश्यता) की वजह से 21 ट्रेनें लेट चल रही हैं.
मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि गुरुवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों बढ़ने की उम्मीद है. साथ ही शीतलहर में कमी हो रही है. और हल्की बारिश भी होने की संभावना है.
वहीं दिल्ली में ठंड के साथ-साथ प्रदूषण की स्थिति भी गंभीर बन गई है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के मुताबिक दिल्ली के आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 418 है, जो गंभीर ’श्रेणी में है. वहीं आरके पुरम और रोहिणी जैसे इलाके भी सबसे ज्यादा प्रदूषण से प्रभावित हैं.
उत्तर भारत में नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ हुई. पहाड़ों से लेकर मैदानी हिस्सों तक कई जगह तापमान 1 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया. दिल्ली में भी कड़ाके की ठंड रही.दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. हालांकि नये साल के पहले दिन धूप निकली और अधिकतम तापमान बढ़कर 20.5 डिग्री सेल्सियस हो गया जिससे लोगों को पिछले 15 दिन से पड़ रही हाड़ कंपनाने वाली ठंड से थोड़ी राहत मिली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)