Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बारिश से बेहाल कई राज्य,अहमदाबाद में स्कूल-कॉलेज बंद,असम में बाढ़-केरल में अलर्ट

बारिश से बेहाल कई राज्य,अहमदाबाद में स्कूल-कॉलेज बंद,असम में बाढ़-केरल में अलर्ट

अहमदाबाद में भारी बारिश की वजह से स्कूल-कॉलेज बंद रखे गए हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>गुजरात, महाराष्ट्र में हाल बेहाल-कर्नाटक, हिमाचल और मध्य प्रदेश में येलो अलर्ट</p></div>
i

गुजरात, महाराष्ट्र में हाल बेहाल-कर्नाटक, हिमाचल और मध्य प्रदेश में येलो अलर्ट

फोटोः क्विंट

advertisement

देश के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में हो रही लागातार बारिश से लोग परेशान हैं. गुजरात के कई हिस्सों में जहां बाढ़ की स्थिति बन गई है, वहीं उत्तराखंड में लैंडस्लाइड की वजह से कई रास्ते बंद हो गई हैं. मैदानी इलाकों का भी हाल कुछ ऐसा ही है.

मौसम विभाग ने सोमवार को मुंबई और ठाणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बनी हुई है.

भारी बारिश से गुजरात के अहमदाबाद में स्कूल-कॉलेज बंद

गुजरात में बारिश की वजह से स्थिति बेकाबू हो रही है. अहमदाबाद में रविवार शाम की बारिश ने पूरे शहर को डुबो दिया है. बारिश वाले इलाकों में NDRF की 13 टीमें, SDRF की 16 टीमें तैनात की गई हैं. छोटा उदयपुर में SDRF की एक प्लाटून को तैनात किया गया है. रविवार को करीब 1,500 लोगों का रेस्क्यू किया गया. वहीं, सोमवार दक्षिण गुजरात और मध्य गुजरात में हुई भारी बारिश के चलते स्टेट हाइवे और पंचायती हाइवे को मिलाकर 388 रास्ते बंद हैं. गुजरात के निचले इलाकों में पानी भर गया है.

अहमदाबाद नगर निगम ने भारी बारिश को देखते हुए सोमवार को अहमदाबाद में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला किया है. वलसाड, नवसारी, तापी और अन्य सहित विभिन्न जिलों में भारी बारिश हुई है.

हिमाचल के 10 जिलों में येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में लाहुल-स्पीति और किन्नौर को छोड़ 10 जिलों में सोमवार को आंधी और भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने आगामी चार दिन के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके कारण सार्वजनिक सेवाएं प्रभावित होने की आशंका है.

कर्नाटक में बारिश का कहर

कर्नाटक के तटीय जिलों दक्षिण कन्नड़ और उडुपी में भी रविवार को भारी बारिश जारी रही. इसके चलचे इन जिलों के निचले इलाकों में पानी भर गया और इमारतें जलमग्न हो गईं. कर्नाटक में भी लगातार हो रही बारिश के चतलते सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दक्षिण कन्नड़ और उडुपी में खराब मौसम को देखते हुए दोनों जिलों में सोमवार सभी स्कूलों और आंगनबाड़ियों में अवकाश घोषित कर दिया गया है.

मध्य प्रदेश में येलो अलर्ट

भोपाल मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि बारिश के दौरान कई जगहों पर बिजली गिरने की आशंका है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों के अलावा उज्जैन, रतलाम, शिवपुरी, गुना, आगर, खंडवा, खरगौन, बुरहानपुर, सागर और दमोह जिले में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT