ADVERTISEMENTREMOVE AD

केदारनाथ यात्रा पर खराब मौसम की वजह से ब्रेक, सोनप्रयाग में रोके गए श्रद्धालु

उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी हैय बारिश की वजह से जगह-जगह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश की वजह से जगह-जगह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं, भारी बारिश में किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन के आदेश पर सोनप्रयाग में तीर्थयात्रियों को रोक दिया गया है।

उत्तराखंड में बारिश ने कहर बरपा रखा है। प्रदेशभर में नदी-नाले उफान पर हैं। कई इलाकों में बारिश की वजह से भीषण हादसे भी हुए हैं। बारिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं, भारी बारिश को देखते हुए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने अस्थाई तौर पर केदारनाथ यात्रा को रोका दिया है। मौसम सही होने के बाद ही यात्री को सोनप्रयाग से आगे भेजा जाएगा। अभी सभी यात्री सोनप्रयाग में रुके हुए हैं।

बता दें कि भारी बारिश की वजह से आए लैंडस्लाइड के कारण प्रदेश भर में 122 से ज्यादा सड़कें बंद हैं। कई मुख्य मार्ग भी बंद पड़े हुए है। कई जगहों पर पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है। चमोली जनपद में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद हैं।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×