advertisement
भारत मौसम विज्ञान (IMD) विभाग ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम है. दिन के लिए आईएमडी के पूर्वानुमान से पता चला है कि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि मंगलवार (6 फरवरी) रात को मध्यम कोहरा छा सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आनंद विहार क्षेत्र में सुबह 9 बजे पीएम 2.5 का स्तर 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया, जो 195 था और पीएम 10 का स्तर 212 या 'खराब' तक पहुंच गया.
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएम 2.5 का स्तर 165 और पीएम 10 का स्तर 152 दर्ज किया गया, दोनों मध्यम स्तर पर थे.
वहीं, बर्फ से ढके पहाड़ों से कश्मीर में चल रही शीतलहर के कारण मंगलवार (6 फरवरी) को ठंड और बर्फबारी हुई, जिससे सामान्य गतिविधियां प्रभावित हुईं.
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में रात के तापमान में गिरावट के साथ 14 फरवरी तक मुख्य रूप से शुष्क मौसम का अनुमान लगाया है.
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 2.5, गुलमर्ग में माइनस 10.5 और पहलगाम में माइनस 11 डिग्री सेलिस्यस रहा.
लद्दाख क्षेत्र के लेह और कारगिल दोनों कस्बों में न्यूनतम तापमान शून्य से 13 डिग्री सेलिस्यस नीचे था.
जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 6, कटरा में 4.6, बटोट में माइनस 0.3, भद्रवाह और बनिहाल दोनों में माइनस 1.8 डिग्री सेलिस्यस रहा.
(इनपुट-IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)