आईएमडी (IMD) यानी मौसम विभाग के मुताबिक आज भी दिल्ली (Delhi) और उत्तर भारत के कई इलाकों में लोगों को ठंड से जूझना पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार राजधानी दिल्ली समेत आज भी कई इलाकों 'कोल्ड डे' रहेगा. कोल्ड डे रहने का मतलब जब अधिकतम तापमान अपने नार्मल से कुछ डिग्री कम दर्ज किये जाने की सम्भावना हो. पंजाब, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान में सुबह और शाम कोहरे का प्रकोप झेलना पड़ सकता है.
राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से 15 डिग्री के बीच में रहने की संभावना है. शाम और सुबह में शीतलहर की वजह से ठण्ड और गलन बढ़ने का अंदेशा है. उत्तर प्रदेश में भी कोहरे के बीच तामपान 10 डिग्री से भी निचे जाने की सम्भावना है. अभी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का तामपान नो डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है.
पंजाब, राजस्थान, गुजरात और हरियाणा जैसे प्रदेशों में लगभग एक सा तामपान दर्ज किया जा रहा है. जहां पंजाब और हरियाणा में तापमान 7 डिग्री से 15 डिग्री के बीच में रहने की संभावना है तो वहीं गुजरात और राजस्थान के इलाकों में यह तपमान दिन में 09 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है.
पहाड़ों का हाल
बात अगर कश्मीर के श्रीनगर की करें तो बीते कुछ दिनों से कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच मौसम में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. आज श्रीनगर में माइनस एक डिग्री तापमान दर्ज किया जा रहा है. वहीं कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है.
हिमांचल प्रदेश और उत्तराखंड के तापमान के बीच भारी अंतर् दर्ज किया जा रहा है जहां एक ओर शिमला में माइनस दो डिग्री तपमान दर्ज किया जा रहा है तो वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नो डिग्री तापमान दर्ज किया जा रहा है.
ठंड के प्रभाव से अछूता दक्षिण भारत
जहां एक ओर उत्तर भारत में लोग ठंड से ठिठुरने को मजबूर है, और पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है तो वही दक्षिण भारत पर इसका कोई प्रभाव नहीं है. तमिल नाडु की राजधानी चेन्नई में 27 तो वहीं केरल में 28 डिग्री तामपान दर्ज किया जा रहा है.
नार्थ ईस्ट के कुछ इलाकों गुवाहटी जैसे शहरों में 17 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)