Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Weather Update: दिल्ली में मॉनसून की पहली बारिश,देखें- 10 तस्वीरें

Weather Update: दिल्ली में मॉनसून की पहली बारिश,देखें- 10 तस्वीरें

IMD ने दिल्ली में बृहस्पतिवार या शुक्रवार को मॉनसून की पहली बारिश होने की संभावना जताई थी.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Weather Update: दिल्ली में मॉनसून की पहली बारिश,देखें- तस्वीरें</p></div>
i

Weather Update: दिल्ली में मॉनसून की पहली बारिश,देखें- तस्वीरें

(फोटो- क्विंट)

advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज यानी 30 जून की सुबह हल्की बारिश हुई, जिसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि यह दिल्ली में मानसून की पहली बारिश है और माना जा रहा है कि मानसून (Monsoon In Delhi) का आगमन हो चुका है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सामान्यतः 27 जून तक राजधानी दिल्ली पहुंचता है.

मौजूदा वक्त में नोएडा सेक्टर-16 का मौसम

(फोटो- क्विंट हिंदी)

मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार, 29 जून को मॉनसून पूर्व गतिविधियों के तहत दिल्ली में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश का अनुमान लगाया था. IMD ने दिल्ली में बृहस्पतिवार या शुक्रवार को मॉनसून की पहली बारिश होने की संभावना जताई थी.

भारतीय मौसम विज्ञान विभान ने 30 जून को दिल्ली में मध्यम बारिश का अनुमान लगाते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. एक जुलाई तक अधिकतम तापमान गिरकर 33-34 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है.

(फोटो- ट्विटर/@gate11_)

इसके अलावा मौसम विभाग ने 30 जून से 1 जुलाई के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के कुछ हिस्से, पूरी दिल्ली और जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटों के दौरान बारिश की भविष्यवाणी की है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक IMD के सीनियर साइंटिस्ट आर. के. जेनामणि ने कहा कि

30 जून को शहर में अच्छी-खासी बारिश होने की उम्मीद है. गुरुवार या शुक्रवार को मॉनसून के आगमन का ऐलान हो सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उत्तराखंड: बारिश के बाद भूस्खलन

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 62 साल में मॉनसून ने जून में 29 बार और जुलाई में 33 बार दिल्ली में दस्तक दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भी मॉनसून की शुरुआत हो गई है.

(फोटो- ट्विटर/@joinsumit)

बता दें कि उत्तराखंड (Uttarakhand) में बुधवार सुबह कई इलाकों में बारिश हुई. मॉनसून की इस पहली भारी बारिश के बाद जगह-जगह पर भूस्खलन की घटनांए सामने आई हैं. इसके अलावा केदारनाथ के रास्ते पर बुधवार, 29 जून को एक वाहन के भूस्खलन की चपेट में आने से महाराष्ट्र की एक महिला की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Jun 2022,11:24 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT