Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘तांडव’ विवाद: मंत्रालय ने अमेजन प्राइम के अधिकारियों को किया समन

‘तांडव’ विवाद: मंत्रालय ने अमेजन प्राइम के अधिकारियों को किया समन

ऐसे में विवाद को देखते हुए I&B मिनिस्ट्री ने सीरीज को दिखाने वाले प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो को समन जारी किया है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
‘तांडव’ वेब सीरीज
i
‘तांडव’ वेब सीरीज
(फोटो: IANS)

advertisement

सैफ अली खान, जीशान अयूब अख्तर और डिंपल कपाड़िया की वेब सीरीज 'तांडव' सुर्खियों में हैं. रिलीज के बाद से ही ट्विटर पर तो ट्रेंड कर ही रही है ये सीरीज साथ ही बीजेपी के दो नेताओं ने ये आरोप भी लगाया है कि 'तांडव' हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत करती है. ऐसे में विवाद को देखते हुए सूचना प्रसारण मंत्रालय ने सीरीज को दिखाने वाले प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो को समन जारी किया है.

कड़ी कार्रवाई की मांग

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीजेपी विधायक राम कदम ने बताया है कि उन्होंने 'तांडव' वेब सीरीज के खिलाफ मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इस वेब सीरीज ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है और वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने मांग की है कि ‘तांडव’ के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

इसके अलावा कदम ने कहा, "मैंने इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लेटर लिखने का फैसला भी किया है, जिसमें इस बात का जिक्र होगा कि सभी ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफार्म्स को सेंसरशिप के तहत लाया जाना चाहिए."

इसी तरह, बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लेटर लिखकर उनसे ‘तांडव’ वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है. उन्होंने लिखा है, ‘’ऐसा लगता है कि तांडव के निर्माताओं ने जानबूझकर हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाया है और हिंदू धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है.’’

सोशल मीडिया पर 'तांडव' वेब सीरीज में ‘शिव के वेश में’ एक्टर जीशान अयूब के एक सीन पर विवाद हो रहा है. इस सीन में जीशान अयूब का किरदार शिव की तुलना भगवान श्रीराम से करते और कुछ टिप्पणियां करते नजर आ रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT