advertisement
वेब सीरीज तांडव को लेकर बवाल शुरू हो चुका है. एक शिकायत के बाद अब हर तरफ से वेब सीरीज में दिखाए गए कुछ सीन्स के खिलाफ आवाज उठ रही है. लखनऊ के हजरतगंज थाने में इस वेब सीरीज के निर्माताओं और अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामले को तूल पकड़ता देख अब इस मामले की जांच के लिए यूपी पुलिस की एक टीम मुंबई रवाना हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक यूपी पुलिस की चार लोगों की एक टीम मुंबई के लिए निकल चुकी है. ये टीम वेब सीरीज तांडव के खिलाफ दर्ज एफआईआर में लगाए गए आरोपों की जांच करेगी.
इस पूरे मामले को बढ़ता देख अब यूपी पुलिस भी एक्शन में आ चुकी है. वेब सीरीज में कंटेंट को लेकर आपत्तियों की जांच तेज कर दी गई है और टीम बनाकर मुंबई भेजी गई है. जिसके बाद अब इस मामले को लेकर यूपी पुलिस कुछ कार्रवाई कर सकती है.
इसी मामले को लेकर बिहार में एक वकील ने कोर्ट में शिकायत दी है. मुजफ्फरपुर के वकील ने अपनी इस शिकायत में वेब सीरीज तांडव में काम करने वाले और इसे बनाने वाले कुल 98 लोगों के नाम लिए हैं. उन्होंने कहा है कि तांडव ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और जातीय भेदभाव को बढ़ावा दिया है.
वेब सीरीज पर हुए इस बवाल को लेकर अब सियासत भी शुरू हो चुकी है. बीएसपी सुप्रिमो मायवती ने कहा है कि कुछ सीन्स को लेकर लगातार विरोध देखा जा रहा है. इसीलिए जो भी आपत्तिजनक है, उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा. जिससे देश में कहीं भी शांति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)