Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वेब सीरीज तांडव पर ‘बवाल’ तेज, मुंबई रवाना हुई UP पुलिस की टीम

वेब सीरीज तांडव पर ‘बवाल’ तेज, मुंबई रवाना हुई UP पुलिस की टीम

‘तांडव’ वेब सीरीज को लेकर बिहार में भी कोर्ट में दी गई शिकायत, धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
‘तांडव’ वेब सीरीज को लेकर बिहार में भी कोर्ट में दी गई शिकायत, धार्मिक भावनाओं को आहत के आरोप
i
‘तांडव’ वेब सीरीज को लेकर बिहार में भी कोर्ट में दी गई शिकायत, धार्मिक भावनाओं को आहत के आरोप
(फोटो: IANS)

advertisement

वेब सीरीज तांडव को लेकर बवाल शुरू हो चुका है. एक शिकायत के बाद अब हर तरफ से वेब सीरीज में दिखाए गए कुछ सीन्स के खिलाफ आवाज उठ रही है. लखनऊ के हजरतगंज थाने में इस वेब सीरीज के निर्माताओं और अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामले को तूल पकड़ता देख अब इस मामले की जांच के लिए यूपी पुलिस की एक टीम मुंबई रवाना हो चुकी है.

मामले ने पकड़ा तूल, हरकत में आई पुलिस

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक यूपी पुलिस की चार लोगों की एक टीम मुंबई के लिए निकल चुकी है. ये टीम वेब सीरीज तांडव के खिलाफ दर्ज एफआईआर में लगाए गए आरोपों की जांच करेगी.

वेब सीरीज को लेकर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं. जिनमें सबसे बड़ा आरोप है कि इसमें हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. साथ ही भाषा के इस्तेमाल को लेकर भी आपत्ति जताई गई है. यूपी में मामला दर्ज होते ही सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज के खिलाफ कई तरह की बातें होने लगीं. कई लोग मांग कर रहे हैं कि इसके लिए निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस पूरे मामले को बढ़ता देख अब यूपी पुलिस भी एक्शन में आ चुकी है. वेब सीरीज में कंटेंट को लेकर आपत्तियों की जांच तेज कर दी गई है और टीम बनाकर मुंबई भेजी गई है. जिसके बाद अब इस मामले को लेकर यूपी पुलिस कुछ कार्रवाई कर सकती है.

बिहार में 98 लोगों के खिलाफ कोर्ट में शिकायत

इसी मामले को लेकर बिहार में एक वकील ने कोर्ट में शिकायत दी है. मुजफ्फरपुर के वकील ने अपनी इस शिकायत में वेब सीरीज तांडव में काम करने वाले और इसे बनाने वाले कुल 98 लोगों के नाम लिए हैं. उन्होंने कहा है कि तांडव ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और जातीय भेदभाव को बढ़ावा दिया है.

वेब सीरीज पर हुए इस बवाल को लेकर अब सियासत भी शुरू हो चुकी है. बीएसपी सुप्रिमो मायवती ने कहा है कि कुछ सीन्स को लेकर लगातार विरोध देखा जा रहा है. इसीलिए जो भी आपत्तिजनक है, उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा. जिससे देश में कहीं भी शांति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Jan 2021,05:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT