मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हिंसा और आगजनीः एक ही घर से निकाले गए 7 शव- पुलिस

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हिंसा और आगजनीः एक ही घर से निकाले गए 7 शव- पुलिस

11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. संबंधित एसडीपीओ और रामपुरहाट प्रभारी को उनके पद से हटाया गया है- पुलिस

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>पश्चिम बंगाल: भीड़ ने लगाई कई घरों में आग, BJP नेता ने कहा-'कानून व्यवस्था खराब'</p></div>
i

पश्चिम बंगाल: भीड़ ने लगाई कई घरों में आग, BJP नेता ने कहा-'कानून व्यवस्था खराब'

प्रतीकात्मक फोटो

advertisement

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम में भीड़ द्वारा कथित तौर पर बीती रात करीब 10-12 घरों में आग दी गई. इसके साथ ही एक टीएमसी नेता की हत्या भी कर दी गई है. मौके पर पहुंचे दमकल अधिकारियों ने बताया कि एक ही घर से 7 शव निकाले गए. पश्चिम बंगाल डीजीपी रामपुरहाट मनोज मालवीय ने इस घटना पर बयान देते हुए कहा कि टीएमसी नेता बहादुर शेख की हत्या की खबर के एक घंटे बाद आसपास के 7-8 घरों में आग लगा दी गई.

इस सिलसिले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. संबंधित एसडीपीओ व रामपुरहाट प्रभारी को उनके पद से हटाया गया है.
सुबह एक घर से 7 शव बरामद किए गए, शुरुआत में 10 मौतें हुई थीं लेकिन संख्या सही नहीं थी, कुल 8 लोगों की मौत हुई है. एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है.
मनोज मालवीय, पश्चिम बंगाल डीजीपी

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे राज्य की हालत बहुत गंभीर है, पिछले एक हफ्ते में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में क्रूरता से 26 लोगों की हत्या कर दी गई. राज्य के गृह मंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था खराब हो गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अधिकारी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था तेजी से चरमरा गई है. पंचायत उपप्रधान (उप प्रमुख) के बाद बीरभूम जिले के रामपुरहाट इलाके में तनाव और दहशत फैल गई है. भादू शेख कथित तौर पर कल शाम एक बम हमले में मारा गया था. गुस्साई भीड़ ने बाद में तोड़फोड़ की और कई घरों में आग लगा दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 22 Mar 2022,03:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT