advertisement
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम में भीड़ द्वारा कथित तौर पर बीती रात करीब 10-12 घरों में आग दी गई. इसके साथ ही एक टीएमसी नेता की हत्या भी कर दी गई है. मौके पर पहुंचे दमकल अधिकारियों ने बताया कि एक ही घर से 7 शव निकाले गए. पश्चिम बंगाल डीजीपी रामपुरहाट मनोज मालवीय ने इस घटना पर बयान देते हुए कहा कि टीएमसी नेता बहादुर शेख की हत्या की खबर के एक घंटे बाद आसपास के 7-8 घरों में आग लगा दी गई.
बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे राज्य की हालत बहुत गंभीर है, पिछले एक हफ्ते में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में क्रूरता से 26 लोगों की हत्या कर दी गई. राज्य के गृह मंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था खराब हो गई है.
अधिकारी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था तेजी से चरमरा गई है. पंचायत उपप्रधान (उप प्रमुख) के बाद बीरभूम जिले के रामपुरहाट इलाके में तनाव और दहशत फैल गई है. भादू शेख कथित तौर पर कल शाम एक बम हमले में मारा गया था. गुस्साई भीड़ ने बाद में तोड़फोड़ की और कई घरों में आग लगा दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 22 Mar 2022,03:56 PM IST