पश्चिम बंगाल के हल्दिया में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन डिपो (Indian Oil depot) के परिसर में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि, इस बड़ी घटना में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, इस घटना में करीब 35 लोग घायल हुए हैं. जन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अब तक आग लगने के कारणों का कुछ साफ पता नहीं चल पाया है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ फायर ब्रिगेड की तमाम गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया.
ममता बनर्जी ने जताया दुख
पश्चिम बंगाल में हुई इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा कि, इस घटना की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. जो लोग घायल हैं, उन्हें ग्रीन कॉरिडोर की मदद से कोलकाता लाया गया है. पश्चिम बंगाल सरकार उनकी जल्द रिकवरी के लिए हर तरह की मदद कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)