Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019EPF के लिये ब्याज दरों में कटौती पीएनबी घोटाले का नतीजा: ममता

EPF के लिये ब्याज दरों में कटौती पीएनबी घोटाले का नतीजा: ममता

ममता बनर्जी ने दावा किया है कि EPFO की ब्याज दरों में कटौती पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का नतीजा है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
ममता बनर्जी के मुताबिक पैसे लोगों की जेब से लिये जा रहे हैं, ताकि पीएनबी घोटाले की भरपाई की जा सके
i
ममता बनर्जी के मुताबिक पैसे लोगों की जेब से लिये जा रहे हैं, ताकि पीएनबी घोटाले की भरपाई की जा सके
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को दावा किया है कि कर्मचारी भविष्य निधि की ब्याज दरों में नये सिरे से कटौती पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का नतीजा है और ब्याज दरों में कटौती से पेशेवर तबका काफी प्रभावित होगा. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने दावा किया कि पैसे लोगों की जेब से लिये जा रहे हैं, ताकि पीएनबी घोटाले की वजह से हुए 11 हजार 400 करोड़ रुपये के अनुमानित नुकसान की भरपाई की जा सके.

क्या कहा ममता बनर्जी ने

ममता बनर्जी ने कहा कि पीएफ के लिये ब्याज दरों में ताजा कटौती से कामगार वर्ग काफी प्रभावित होगा. उन्होंने कहा कि जब भाजपा की राजग सरकार 2014 में सत्ता में आई थी तो पीएफ के लिये ब्याज दर 8.82 फीसदी थी, जो अब घटकर 8.55 फीसदी पर आ गई है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने साल 2017-18 के लिये अपने छह करोड़ ग्राहकों के लिये पीएफ पर ब्याज दर घटाकर कल 8.55 फीसदी कर दी थी. पिछले वित्तीय वर्ष में यह ब्याज दर 8.65 फीसदी थी.

उन्होंने उत्तरी दीनाजपुर जिले के एक छोटे गांव हेमताबाद में कहा -

“जहां कहीं भी लूट हुई है वहां उसकी भरपाई करने के लिये जनता की जेब से पैसा वसूला जा रहा है. पीएफ की ब्याज दरों में 0.10 फीसदी की इस कटौती से आम लोगों को हुए नुकसान के बारे में सोचें. पीएफ, लघु बचत पर ब्याज दरों में इस सरकार ने भारी कटौती की है. अब लोग यह नहीं जानते कि वे बैंकों में रखा अपना पैसा पा भी सकेंगे या नहीं.” 
-ममता बैनर्जी  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एफआरडीआई विधेयक लाने की योजना?

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार वित्तीय समाधान एवं जमा बीमा (एफआरडीआई) विधेयक लाने की योजना बनाई जा रही है. इसके जरिये बैंक यह तय करेंगे कि जमाकर्ता को उसका धन वापस मिलेगा या नहीं. भले ही उसने सावधि जमा में निवेश किया हो. उन्होंने दावा किया कि फसल को हुए नुकसान समेत विभिन्न कारणों से कर्ज नहीं चुका पाने के बाद 12000 किसानों ने आत्महत्या की है. हमने केंद्र से किसानों के कर्ज को माफ करने को कहा था, लेकिन उन्होंने नहीं किया.

उन्होंने कहा कि अगर किसान कर्ज नहीं चुका पाते हैं तो उनकी जमीन या घर छीन लिये जाते हैं. लेकिन सरकार की साठगांठ से बैंकों को लूटा जाता है तो किसे दंडित किया जाना चाहिये.

(इनपुट; भाषा)

ये भी पढ़ें - EPFO ने PF पर ब्याज दर घटाई, 8.65% से घटकर 8.55% हुई रेट

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT