advertisement
पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट के बाद शुरू हुई हड़ताल के बाद अब बाकी राज्यों में भी डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सोमवार को देशभर में बंद का ऐलान किया है. ये बंद IMA के शुक्रवार से शुरू होने वाले 3 दिन के विरोध प्रदर्शन से अलग होगा.
मामले को बढ़ता देख केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करने की अपील की है. हर्षवर्धन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेटर लिखकर इस मामले में खुद हस्तक्षेप कर इसका हल ढूंढने को कहा है.
डॉक्टरों की हड़ताल से सबसे ज्यादा परेशान मरीज हो गए हैं, जिन्हें इलाज नहीं मिल पा रहा है. 10 तस्वीरों में देखिए देशभर में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन:
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने एनआरएस मेडिकल कॉलेज की जख्मी जूनियर डॉक्टर से मुलाकात की है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया है.
डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन बंद करने के लिए 6 शर्तें रखी हैं, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बिना शर्त माफी भी शामिल है. ममता बनर्जी का अभी तक इसपर कोई रिएक्शन नहीं आया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)