Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'बंगाल में BJP साजिश कर रही', कालियागंज-मालदा हिंसा पर क्या बोलीं ममता बनर्जी?

'बंगाल में BJP साजिश कर रही', कालियागंज-मालदा हिंसा पर क्या बोलीं ममता बनर्जी?

Mamata Banerjee ने कहा, "बीजेपी बिहार से गुंडे बुलाकर कालियागंज में आतंक फैला रही है."

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>'बंगाल में साजिश कर रही BJP', कालियागंज-मालदा मामले पर ममता बनर्जी का आरोप</p></div>
i

'बंगाल में साजिश कर रही BJP', कालियागंज-मालदा मामले पर ममता बनर्जी का आरोप

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कालियागंज में हुई घटना को सीएम ममता बनर्जी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा है कि "बीजेपी बिहार से गुंडे बुलाकर कालियागंज में आतंक फैला रही है." उन्होंने कहा कि ये एक सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है. ममता ने आरोप लगाया कि केंद्र के गृह सचिव अब राज्य के नाम पर काम कर रहे हैं.

ममता बनर्जी ने क्या कहा?

मालदा में स्कूल की घटना को लेकर सीएम ने कहा, "इस मामले में दिल्ली की तरफ से साजिश रची जा रही है. स्कूल में घुसने की घटना को प्लान किया गया था."

ममता बनर्जी ने कहा कि,

"बहुत से लोग कह रहे हैं कि वहां पर कोई प्रेम-प्रसंग का मामला है या फिर सुसाइद का मामला है. लेकिन BJP गुंडे बुलाकर आतंक फैला रही है. ये सबकुछ एक सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है. केंद्र के गृह सचिव अब राज्य के नाम पर काम कर रहे हैं.”
ममता बनर्जी, सीएम, पश्चिम बंगाल

'पत्थरबाजों पर होगी कार्रवाई'

मुख्यमंत्री ने मीडिया पर भी निशाना साधा और कहा, “हम मीडियाकर्मियों को भी माफ नहीं करेंगे. कालियागंज में जो जल्लादगीरी की गई है उसको लेकर हमने जांच की है. पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी हुई, ये एक भूल है कि पत्थरबाजी हुई जिसकी वजह से शव को खींचकर ले जाया गया. हमने पत्थरबाजों की संपत्ति जब्त अटैच करने का आदेश दिया है. फिर वो चाहे किसी भी दल के हों."

गृहमंत्री बंगाल को क्यों जिम्मेदार ठहराते हैं?

TMC अध्यक्ष ने आगे कहा, "बंगाल के नेताओं को कमीशन में शामिल किया गया है. वो हमारे अधिकारियों को धमका रहे हैं." उन्होंने कहा,

“BSF गांव में घुसकर लोगों को बंगाल में परेशान कर रही है. गृहमंत्री हर काम के पहले सिर्फ बंगाल को ही जिम्मेदार क्यों ठहराते हैं?"
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कालियागंज और मालदा में क्या हुआ?

पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के कलियागंज में तालाब किनारे किशोरी का शव मिलने के बाद 21 और 22 अप्रैल को हिंसा भड़क उठी. आरोप है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई.

इसके बाद मंगलवार, 25 अप्रैल की दोपहर को प्रदर्शनकारियों ने कलियागंज थाने को आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब रायगंज में बीजेपी द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान लोग एसपी ऑफिस का घेराव करने पहुंचे थे.

मालदा में कथित तौर पर एक व्यक्ति ने छात्रों को बनाया बंधक

बुधवार, 26 अप्रैल को मालदा के एक स्कूल में एक व्यक्ति ने बंदूक की नोक पर 7वीं कक्षा के छात्रों को कथित तौर पर बंधक बना लिया. हालांकि, बाद में पुलिस ने बच्चों को बचाया और व्यक्ति को हिरासत में लिया. स्थानीय लोगों ने स्कूल में प्रदर्शन किया, जिन्हें बाद में समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है.

इस मामले में मालदा के SP प्रदीप कुमार यादव ने कहा, "हमारे पास सूचना आई थी कि बाहरी व्यक्ति (स्कूल में) घुस गया है. बाद में पता चला कि उसके पास हथियार भी है. सारे विद्यार्थी सुरक्षित है. हमें पता चला कि उसका अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर कोई समस्या है जिसको लेकर उसने यह किया है. हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT