Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बंगाल: मुर्शिदाबाद में रामनवमी पर हुई हिंसा, 20 घायल- इलाके में भारी फोर्स तैनात

बंगाल: मुर्शिदाबाद में रामनवमी पर हुई हिंसा, 20 घायल- इलाके में भारी फोर्स तैनात

Ram Navami violence: BJP नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन पर उकसाने का आरोप लगाया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>बंगाल: मुर्शिदाबाद में रामनवमी पर हुई हिंसा, 20 घायल- इलाके में भारी फोर्स तैनात</p></div>
i

बंगाल: मुर्शिदाबाद में रामनवमी पर हुई हिंसा, 20 घायल- इलाके में भारी फोर्स तैनात

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

advertisement

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मुर्शिदाबाद के रेजीनगर इलाके में बुधवार (17 अप्रैल) की शाम रामनवमी जुलूस के दौरान कथित तौर पर पथराव में कम से कम 20 लोग घायल हो गए और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "घटना में कम से कम 20 लोग घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल एक महिला को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है."

सूत्रों ने बताया कि उपद्रवियों ने एक घर की छत से जुलूस पर पथराव किया, जिससे हिंसा भड़क उठी. इलाके में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है. इससे पहले सप्ताह में, चुनाव आयोग ने कामनगर इलाके में हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद के डीआइजी को बदल दिया था, जहां सख्ती लागू कर दी गई है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जिन्होंने रामनवमी के दौरान संभावित हिंसा की आशंका व्यक्त की थी और आरोप लगाया था कि बीजेपी लोकसभा चुनावों में "ध्रुवीकरण के लिए अशांति फैला सकती है", ने कहा था कि मुर्शिदाबाद में किसी भी हिंसा के मामले में चुनाव आयोग को जिम्मेदारी लेनी होगी.

BJP ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद बीजेपी विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन पर उकसाने का आरोप लगाया और आरोप लगाया कि पुलिस ने जुलूस को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे.

सुवेंदु अधिकारी ने एक्स पर पोस्ट किया, "ममता पुलिस इस भयानक हमले में उपद्रवियों के साथ शामिल हो गई और राम भक्तों को तितर-बितर करने के लिए उन पर आंसू गैस के गोले दागे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जुलूस अचानक समाप्त हो जाए."

सुवेंदु अधिकारी का पोस्ट

(स्क्रीनशॉट फ्रॉम एक्स)

सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें कुछ लोग छत पर से पत्थर फेंकते और नीचे से आसू गैंस के गोले दागते देखे जा सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं, घटना के बाद बहरामपुर के सांसद और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार शाम को क्षेत्र का दौरा किया.

मैं मालदा से झड़प में घायल हुए लोगों को देखने आया हूं. लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यह दावा करते हुए अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया कि हिंदुओं पर हमला हो रहा है और मुझसे जवाब की मांग कर रहे हैं. विरोध करने वालों को उन लोगों से पूछना चाहिए जिन्हें जवाब देने की जरूरत है.
अधीर रंजन चौधरी, नेता विपक्ष, लोकसभा

इंडिया टुडे के अनुसार, कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "एक सोची-समझी योजना के तहत दंगे भड़काए जा रहे हैं. और बीजेपी का विरोध इसे साबित करता है. मैंने चुनाव आयोग से बात की है. शक्तिपुर में अतिरिक्त बल भेजा गया है और एसपी मौके पर हैं. मैं लगातार चुनाव आयोग के संपर्क में हूं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT