advertisement
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मुर्शिदाबाद के रेजीनगर इलाके में बुधवार (17 अप्रैल) की शाम रामनवमी जुलूस के दौरान कथित तौर पर पथराव में कम से कम 20 लोग घायल हो गए और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "घटना में कम से कम 20 लोग घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल एक महिला को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है."
सूत्रों ने बताया कि उपद्रवियों ने एक घर की छत से जुलूस पर पथराव किया, जिससे हिंसा भड़क उठी. इलाके में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है. इससे पहले सप्ताह में, चुनाव आयोग ने कामनगर इलाके में हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद के डीआइजी को बदल दिया था, जहां सख्ती लागू कर दी गई है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जिन्होंने रामनवमी के दौरान संभावित हिंसा की आशंका व्यक्त की थी और आरोप लगाया था कि बीजेपी लोकसभा चुनावों में "ध्रुवीकरण के लिए अशांति फैला सकती है", ने कहा था कि मुर्शिदाबाद में किसी भी हिंसा के मामले में चुनाव आयोग को जिम्मेदारी लेनी होगी.
मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद बीजेपी विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन पर उकसाने का आरोप लगाया और आरोप लगाया कि पुलिस ने जुलूस को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे.
सुवेंदु अधिकारी ने एक्स पर पोस्ट किया, "ममता पुलिस इस भयानक हमले में उपद्रवियों के साथ शामिल हो गई और राम भक्तों को तितर-बितर करने के लिए उन पर आंसू गैस के गोले दागे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जुलूस अचानक समाप्त हो जाए."
सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें कुछ लोग छत पर से पत्थर फेंकते और नीचे से आसू गैंस के गोले दागते देखे जा सकते हैं.
वहीं, घटना के बाद बहरामपुर के सांसद और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार शाम को क्षेत्र का दौरा किया.
इंडिया टुडे के अनुसार, कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "एक सोची-समझी योजना के तहत दंगे भड़काए जा रहे हैं. और बीजेपी का विरोध इसे साबित करता है. मैंने चुनाव आयोग से बात की है. शक्तिपुर में अतिरिक्त बल भेजा गया है और एसपी मौके पर हैं. मैं लगातार चुनाव आयोग के संपर्क में हूं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)