advertisement
देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी वेव का कहर जारी है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो रही है और कई मरीजों को अस्पताल में बेड भी नहीं मिल रहे. ऐसे में ऑक्सीजन लेवल गिरने की स्थिति में लोग अपने घरों में ही ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर या जनरेटर का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन दोनों ही उपकरणों की डिमांड बढ़ गई है.
ये कॉन्सेंट्रेटर क्या होते हैं और कौनसा खरीदा जा सकता है? हम आपके सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं.
ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर क्या होते हैं?
ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर वो डिवाइस होता है जो वातावरण की हवा को लेकर उसमें ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ा देता है. इसके लिए वो नाइट्रोजन को फिल्टर कर उसे बाहर फेंक देता है. ये डिवाइस मरीज को एक्स्ट्रा ऑक्सीजन देने के लिए होते हैं.
कॉन्सेंट्रेटर किसी ऑक्सीजन सिलिंडर या टैंक की तरह ही काम करते हैं. इसमें भी ऑक्सीजन मास्क या नेसल ट्यूब के जरिए दी जाती है. हालांकि, सिलिंडर को रिफिल करना पड़ता है जबकि कॉन्सेंट्रेटर बिजली के इस्तेमाल से 24 घंटे चल सकते हैं.
इसका इस्तेमाल कब और किसे करना चाहिए?
सामान्य स्तर से कम ऑक्सीजन लेवल होने पर भी हर कोई कॉन्सेंट्रेटर का इस्तेमाल नहीं कर सकता.
पुणे के बीजे मेडिकल कॉलेज में एनेस्थेसिया विभाग की प्रमुख और प्रोफेसर संयोगिता नायक ने कहा कि ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर सिर्फ कोविड के मॉडरेट केस में इस्तेमाल हो सकते हैं या फिर उन केस में जहां जरूरत अधिकतम 5 लीटर प्रति मिनट की है.
डॉ राजेश देशपांडे ने क्विंट से कहा, “अगर आपका ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल 90-94 है तो आप कॉन्सेंट्रेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, अगर ऑक्सीजन इससे ज्यादा कम होती है तो ऑक्सीजन सिलिंडर जैसी सप्लाई का इस्तेमाल होने की सलाह दी जाएगी.”
क्या कॉन्सेंट्रेटर घर पर इस्तेमाल कर सकते हैं?
डॉ देशपांडे कहते हैं कि कॉन्सेंट्रेटर का इस्तेमाल सिर्फ हल्के कोविड संक्रमण में ही करना चाहिए. उन्होंने कहा, “इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लीजिए. मरीजों को कॉन्सेंट्रेटर के जरिए दी गई सप्लीमेंटल ऑक्सीजन से मदद मिल सकती है लेकिन तभी जब वो अस्पताल में भर्ती हों. बिना मेडिकल सलाह के इसका इस्तेमाल नुकसानदायक हो सकता है.”
कितनी तरह के कॉन्सेंट्रेटर होते हैं?
दो तरह के कॉन्सेंट्रेटर होते हैं- स्टेशनरी और पोर्टेबल. दोनों ही डिवाइस अपनी ऑक्सीजन बिना किसी रिफिल मदद के बनाते हैं.
एक अंतर बस ये है कि स्टेशनरी में सीधी बिजली सप्लाई चाहिए होती है, जबकि पोर्टेबल बैटरी पर भी चल सकता है.
कॉन्सेंट्रेटर खरीदने से पहले क्या चेक करना चाहिए?
इसे खरीदने से पहले ये पता होना चाहिए कि मरीज को कितनी लीटर ऑक्सीजन की जरूरत है. इन सब बातों का ध्यान रखना चाहिए:
भारत में सबसे अच्छे कॉन्सेंट्रेटर कौनसे हैं?
क्विंट ने हेल्थ प्रोफेशनल्स और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से बातचीत कर ये जाना कि बाजार में अच्छे ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर कौनसे हैं:
कॉन्सेंट्रेटर को आप अमेजन या फ्लिपकार्ट के अलावा ColMed, 1MG, Nightingales India, Healthklin और Healthgenie जैसी वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)