Home News States होम आइसोलेशन में सभी मरीजों को दिया जाए ऑक्सीमीटर- CM केजरीवाल
होम आइसोलेशन में सभी मरीजों को दिया जाए ऑक्सीमीटर- CM केजरीवाल
दिल्ली सचिवालय में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को दिए निर्देश
क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
i
अरविंद केजरीवाल
PTI
✕
advertisement
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम और कोविड संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने होम आइसोलेशन प्रणाली को और मजबूत करने पर जोर दिया. इस संबंध में सोमवार को दिल्ली सचिवालय में समीक्षा बैठक की गई. सीएम केजरीवाल ने अधिकारियों को होम आइसोलेशन को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए.
होम आइसोलेशन पर सीएम केजरीवाल ने दिए निर्देश
सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिल्ली में होम आइसोलेशन प्रणाली को और अधिक मजबूत करने की जरूरत है, ताकि घर पर इलाज करा रहे मरीजों को समय से अच्छी काउंसलिंग के साथ अच्छा इलाज मिल सके. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों के लगातार संपर्क में रहने के निर्देश दिए.
होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे लोगों को हर हाल में 24 घंटे के अंदर कॉल कर उनकी काउंसलिंग शुरू की जाए.
रोजाना कितने कोरोना मरीज अस्पताल जा रहे और कितने होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे, इसका स्पष्ट रिकॉर्ड रखा जाए.
होम आइसोलेशन में रह रहे जिन मरीजों के पास ऑक्सीमीटर नहीं है, उन्हें किट के साथ ऑक्सीमीटर भी जरूर उपलब्ध कराई जाए.
सीएम ने कहा कि जो लोग होम आइसोलेशन में हैं, उनके पास हर हाल में 24 घंटे के अंदर हमारे डॉक्टर्स की टीम की ओर से कॉल चली जानी चाहिए, ताकि उनकी जल्द से जल्द काउंसलिंग शुरू की जा सके.
होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे प्रत्येक मरीज को कॉल कर यह भी पूछा जाए कि उनके पास ऑक्सीमीटर है या नहीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जिन मरीजों के पास ऑक्सीमीटर नहीं है, उनकी सूची बनाई जाए और जिला प्रशासन की टीम किट के साथ उन सभी मरीजों को ऑक्सीमीटर प्रदान करे.
दिल्ली में प्रतिदिन होने वाली कोरोना की जांच का बहुत ही स्पष्ट और साफ रिकॉर्ड रखा जाए.
रिकॉर्ड में यह भी दर्शाया जाए कि जो लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, उनमें से कितने लोगों को इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है और इनमें से कितने मरीज होम क्वारंटाइन में रह कर इलाज करा रहे हैं.
दिल्ली सचिवालय में होम आइसोलेशन प्रणाली को लेकर हुई समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) और संभागीय आयुक्त समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
अधिकारियों ने सीएम केजरीवाल को बताया कि होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे मरीजों की अच्छी देखभाल की जा रही है और उनके स्वास्थ्य पर हर पल नजर रखी जा रही है.