Home News India क्या होता है परोटा, जिस पर छिड़ी है बहस? सब कुछ जानिए यहां
क्या होता है परोटा, जिस पर छिड़ी है बहस? सब कुछ जानिए यहां
सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले रोटी और परोटा को लेकर बहस छिड़ गई
पद्मिनी वैद्यनाथन
भारत
Updated:
i
परोटा क्या है और क्यों खबरों में है? जानिए
(फोटो: कामराम अख्तर/क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले रोटी और परोटा को लेकर बहस छिड़ गई और लोग #handsoffparotta ट्रेंड करने लगे. इस सबके पीछे कारण था अथॉरिटी फॉर एडवांस रूलिंग (कर्नाटक बेंच) का एक फैसला. इस फैसले के बाद से ट्विटर पर बहस होने लगी कि परोटा के साथ रोटी के जैसा बर्ताव क्यों नहीं किया जा रहा.
अथॉरिटी ने फैसले में कहा था कि परोटा पर रोटी से तीन गुना से भी ज्यादा टैक्स लगेगा, यानी कि अब रोटी पर तो 5% GST लगेगा, लेकिन परोटा पर 18% GST लगाया जाएगा.
लेकिन परोटा है क्या? क्यों इसे रोटी से अलग माना जा रहा है? भारत में टैक्स क्लासिफिकेशन को लेकर क्या हैं हाल? जानिए सबकुछ.