advertisement
(Rules To Change From 1st January, 2023): नए साल के पहले दिन से कई नियम बदलने वाले हैं, कई चीजें महंगी हो रही हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है.
इनमें महंगी कारें, गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव, क्रेडिट कार्ड, एनपीएस, जीएसटी नियमों में बदलाव, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर जुर्माने जैसी चीजें शामिल हैं. यहां हम ऐसे ही बदलावों के बारे में जानने वाले हैं, जो आज से लागू होने वाले हैं.
कार कंपनियों ने नए साल से अपनी दरों में इजाफे की घोषणा की है. इन कार कंपनियों में मारूती सुजुकी, किया, ह्यूंडई, टाटा, रेनाल्ट और एमजी मोटर शामिल हैं. मर्सिडीज बेंज और ऑडी जैसी प्रीमियम कंपनियों ने भी अपनी कारें महंगी करने का ऐलान किया है.
जबकि किया मोटर्स की गाड़ियों में 50,000 रुपये तक का इजाफा होगा. बता दें सब कॉम्पेक्ट सेगमेंट में किया की सोनेट और सेलटॉस इस साल की बेस्ट सेलिंग कार में शामिल रही हैं. वहीं एमजी की गाड़ियों में 90,000 तक की वृद्धि होगी.
एसबीआई और एचडीएफसी जैसे कुछ बैंकों के क्रेडिट कार्ड्स से जुड़े नियमों में एक जनवरी से बदलाव होने वाले हैं. एचडीएफसी के कार्ड में रिफंड प्वाइंट और फीस संबंधी बदलाव होंगे.
दूसरी तरफ आरबीआई ने सभी बैंकों को अपने ग्राहकों के साथ बैंकिंग कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू करने का आदेश दिया है. आरबीआई की नए निर्देशों में ग्राहकों के हितों की बेहतर सुरक्षा वाले नियमों को शामिल किया गया है. अब अपने हितों के लिए बैंक लॉकर से जुड़े नियमों में मनमानी नहीं कर पाएंगे. नए नियमों के मुताबिक अगर लॉकर में रखे सामान में डैमेज होता है, तो इसकी भरपाई बैंक को करनी होगी.
महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में रिव्यू किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बहुत संभावना है कि एक तारीख से गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा देखा जाएगा.
1 जनवरी से सभी फोन निर्माताओं, इनका आयात-निर्यात करने वालों को अपने सभी मोबाइल का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा.
1 जनवरी से जीएसटी नियमों में भी कुछ बदलाव होने वाले हैं. अब यह जरूरी होगा कि किसी व्यापारी जिसका सालाना टर्नओवर 5 करोड़ रुपये से ज्यादा हो, उसे ई-इनवॉयस जारी करवाना होगा.
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डिवेल्पमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) के नए नियमों के मुताबिक, एक जनवरी, 2023 से सभी सरकारी क्षेत्र के कर्मचारी ग्राहक अब एनपीएस से आंशिक निकासी के लिए आवेदन कर सकेंगे और इस आवेदन को सिर्फ नोडल ऑफिसर तक ही जमा करना होगा.
1 जनवरी, 2023 से अगर आपकी गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं होगी, तो इस पर जुर्माना लगाया जाएगा. इस नंबर प्लेट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2022 है. हालांकि इस डेट को सरकार लगातार आगे बढ़ाती रही है.
पढ़ें ये भी: 2022 में झेली हिंसा और दर्द: यूक्रेन,सीरिया,यमन समेत कई देशों में मुश्किल हालात
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)