Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WhatsApp: यूजर्स के लिए डार्क मोड फीचर लॉन्च, ऐसे करें एक्टिवेट

WhatsApp: यूजर्स के लिए डार्क मोड फीचर लॉन्च, ऐसे करें एक्टिवेट

यूजर इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और ऐप स्टोर पर अपडेट कर सकते हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
WhatsApp यूजर्स के लिए डार्क मोड फीचर लॉन्च
i
WhatsApp यूजर्स के लिए डार्क मोड फीचर लॉन्च
(फोटोः iStock)

advertisement

डार्क मोड को लेकर लंबे समय से चल रही मांग के बाद आखिरकार WhatsApp यूजर्स के लिए डार्क मोड फीचर लॉन्च ने एंड्रॉयड और iOS के सभी यूजर्स के लिए डार्क मोड फीचर लॉन्च कर दिया है. यूजर इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और ऐप स्टोर से अपडेट कर सकते हैं.

WhatsApp यूजर्स के लिए डार्क मोड फीचर लॉन्च ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उसने डार्क मोड के लॉन्च की जानकारी दी.

WhatsApp डार्क मोड के लिए 2 बैकग्राउंड हैं - एक ग्रे बैकग्राउंड और ऑफ-व्हाइट बैकग्राउंड. कंपनी का कहना है कि

डार्क मोड को कम रोशनी में काम करने के लिए बनाया गया है, जिससे आंखों पर कम से कम असर पड़े. बैकग्राउंड को इस तरह से चुना गया है कि कॉन्ट्रास्ट बना रहे और यूजर कम रोशनी में भी लम्बे समय WhatsApp का यूज  कर पाएं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस तरह इनेबल करें डार्क मोड फीचर

अगर आपके फोन में ये फीचर नहीं दिख रहा है तो आप मैन्यूअली गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से वॉट्सऐप को अपडेट कर सकते हैं. इसके बाद भी अगर आपको डार्क मोड थीम नहीं दिख रहा है तो APK से आप मदद ले सकते हैं.

अगर आप Android 10 OS और iOS 13 यूजर हैं तो आपके फोन में यह ऑटोमेटिक दिखेगा, वहीं Android 9 OS यूजर को इसे इनेबल करने के लिएसबसे पहले Settings ऑप्शन पर जाना होगा इसके बाद Chats > थीम> डार्क थीम चुने और इनेबल करें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT