Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जब गोगोई बोले थे- रिटायरमेंट बाद पद लेना आजाद न्यायपालिका पर धब्बा

जब गोगोई बोले थे- रिटायरमेंट बाद पद लेना आजाद न्यायपालिका पर धब्बा

पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई के राज्यसभा के लिए नामांकन ने ज्यूडिशियरी की आजादी पर नई बहस छेड़ दी है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए नामित करना विवाद की वजह बना 
i
पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए नामित करना विवाद की वजह बना 
(फोटो : द क्विंट)

advertisement

पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई जल्द राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ले सकते हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें इसके लिए नामित किया है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के कुछ पूर्व जजों और कानूनविदों ने गोगोई को राज्यसभा भेजने की आलोचना की है. उनका कहना है कि इस तरह के पद पर रहने के बाद उन्हें इस तरह का लाभ का कोई पद नहीं लेना चाहिए था. खुद गोगोई ने एक केस की सुनवाई के दौरान कहा था कि रिटायरमेंट के बाद इस तरह की नियुक्ति न्यायपालिका की आजादी पर एक धब्बा है.

एक साल पहले गोगोई ने न्यायपालिका की आजादी पर पेश किया था अपना नजरिया

इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक जस्टिस गोगोई ने यह टिप्पणी 27 मार्च,2019 को पांच जजों की संवैधानिक बेंच की ओर से सुने जा रहे एक मामले के दौरान की थी. यह मामला देश में ट्रिब्यूनल के कामकाज को लेकर फाइनेंस एक्ट में बदलाव को चैलेंज करने से जुड़ा था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जब सीनियर वकील अरविंद दातार ने विशेष ट्रिब्यूनलों के हेड के तौर पर पूर्व जजों को नियुक्त करने का मुद्दा उठाया तो जस्टिस गोगोई ने कहा कि क्या आप यह कहना चाहते हैं कानून में चेयरपर्सन को कोई दूसरा असाइनेंट लेने की मनाही है? क्या यह कुछ ऐसा ही है जैसा कि राज्यों में लोकपाल के मामले में होता है, जहां पद छोड़ने के बाद आप पांच साल तक किसी सार्वजनिक दफ्तर का कोई पद नहीं ले सकते. उन्होंने कहा था

इस तरह के मामले में एक विचार यह है कि सार्वजनिक दफ्तरों से जुड़े किसी व्यक्ति की रिटायरमेंट के बाद की गई नियुक्ति ज्यूडिशियरी की आजादी पर धब्बा है. आप इससे कैसे निपटेंगे?

इस पर दातार ने कहा कि यह एक नजरिया हो सकता है लेकिन कानून इस तरह की नियुक्ति से नहीं रोकता. इस पर गोगोई ने कहा कि यह (मेरा) काफी मजबूत नजरिया है.

गोगोई ने साधी चुप्पी

पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई का राज्यसभा के नामांकन ने खासा विवाद खड़ा कर दिया है. इसने न्यायपालिका की आजादी पर एक नई बहस छेड़ दी है. अब सवाल उठाया जाने लगा है कि क्या जजों को रिटायरमेंट के बाद सरकार की ओर से ऑफर किए जाने वाले पद स्वीकार करने चाहिए. गोगोई ने इस सवाल पर चुप्पी साधी हुई है. दो साल पहले तीसरे रामनाथ गोयनका मेमोरियल लेक्चर में गोगोई ने न्यायपालिका के महत्व पर जोर देते हुए कहा था कि इसमें छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. न्यायपालिका को स्वतंत्र रहना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Mar 2020,02:05 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT