Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कौन हैं नागेश्वर राव? जो बने हैं CBI के अंतरिम डायरेक्टर 

कौन हैं नागेश्वर राव? जो बने हैं CBI के अंतरिम डायरेक्टर 

नागेश्वर राव तेलंगाना के वारंगल जिले से आते हैं. वे उस्मानिया यूनिवर्सिटी से कैमेस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएट हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(Photo altered by <b>The Quint</b>)
i
null
(Photo altered by The Quint)

advertisement

देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई के बीच चल रही कलह के बीच बुधवार सुबह काफी हलचल हुई. CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेजा गया, तो वहीं एम नागेश्वर को अंतरिम सीबीआई डायरेक्टर बनाया गया. कमान संभालते ही नागेश्वर पूरे एक्शन में नजर आए. आखिर कौन हैं नागेश्वर राव?

कौन हैं नागेश्वर राव?

एम नागेश्वर राव 1986 उड़ीसा कैडर के अफसर हैं. नागेश्वर राव उड़ीसा पुलिस में एडिशनल डायरेक्टर जनरल पद पर तैनात थे. वे 7 अप्रैल, 2016 को 5 साल के लिए CBI के ज्वाइंट डायरेक्टर बने.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक उनको एडिशनल डायरेक्टर जनरल प्रमोट किया गया था. नागेश्वर राव तेलंगाना के वारंगल जिले से आते हैं. वो उस्मानिया यूनिवर्सिटी से कैमेस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएट हैं.

नागेशवर राव ने नार्थ ईस्ट, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भी काम किया है.राव ओडिशा और पश्चिम बंगाल में हुए चिट फंड और शारदा घोटाले की भी जांच कर रहे थे. उन्हें बेहतरीन सेवा के लिए राष्ट्रपति द्वारा पुलिस मेडल जैसे सम्मान से नवाजा जा चुका है.

CBI में पटाखेबाजी, बस्सी अंडमान जाएंगे और 9 बड़े अफसर का तबादला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT