advertisement
तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा 'पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने ' के मामले में गुरुवार को लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुईं. लेकिन लंच के बाद महुआ ने एथिक्स कमेटी की बैठक से वॉक आउट कर दिया और चेयरमैन विनोद कुमार सोनकर (Vinod Kumar Sonkar) पर 'अमर्यादित सवाल' सवाल पूछने का आरोप लगाया है. महुआ 'कैश फॉर क्वेरी' आरोपों के संबंध में मौखिक साक्ष्य देने के लिए एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुई थीं.
यूपी के इलाहाबाद से रखते हैं ताल्लुक: विनोद कुमार सोनकर का जन्म 18 फरवरी 1970 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में स्थित सादियापुर में हुआ था. सोनकर ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक किया है. 22 मई 2002 को उनकी संगीता सोनकर से शादी हुई थी.
राजनीति में कब हुई एंट्री?: सोनकर 2014 में पहली बार बीजेपी के टिकट पर कौशांबी से चुनाव जीते थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को हराया. दूसरी बार भी वह 2019 में कौशांबी से चुनाव जीते.
पार्टी में कब-कब मिली बड़ी जिम्मेदारी? :
1 सितंबर 2014- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत परामर्श समिति का सदस्य बनाया गया
30 जुलाई 2017- उपाध्यक्ष बीजेपी उत्तर प्रदेश इकाई (जुलाई 2019 तक)
10 अक्टूबर 2017- राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी (एस.सी. मोर्चा) (अक्टूबर 2020 तक)
मई 2019- 17वीं लोकसभा के लिए फिर से चुने गए
09 अक्टूबर 2019 के बाद से लोकसभा आचार समिति के अध्यक्ष
अक्टूबर 2020- राष्ट्रीय सचिव बीजेपी
नवंबर 2020- प्रभारी त्रिपुरा बीजेपी
अब महुआ मोइत्रा के आरोपों को लेकर हैं चर्चा में: एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष होने के नाते विनोद कुमार सोनकर महुआ मोइत्रा मामले की सुनवाई कर रहे हैं. महुआ ने विनोद सोनकर पर सुनवाई के दौरान उनसे पर्सनल और अपमानजनक सवाल पूछने का आरोप लगाया है. इसके जवाब में सोनकर ने कहा है कि महुआ मोइत्रा सवालों के जवाब देने से बचने के लिए आरोप लगा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)