ADVERTISEMENTREMOVE AD

एथिक्स कमेटी पर भड़कीं महुआ, स्पीकर को पत्र लिख कहा, "मौखिक रूप से वस्त्रहरण हुआ"

TMC सांसद महुआ मोइत्रा बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के कैश-फॉर-क्वेरी के आरोपों के संबंध में मौखिक साक्ष्य देने के लिए लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुई थीं.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कैश-फॉर-क्वेरी (Cash For Query) आरोपों का सामना कर रही तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) गुरुवार, 2 नवंबर को लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुई. हालांकि, लंच के बाद विपक्षी सांसदों ने कमेटी के चेयरमैन विनोद कुमार सोनकर पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा से 'अमर्यादित सवाल' पूछने का आरोप लगाते हुए बैठक से वॉक आउट कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एथिक्स कमेटी पर भड़कीं महुआ

TMC सांसद महुआ मोइत्रा बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के कैश-फॉर-क्वेरी के आरोपों के संबंध में मौखिक साक्ष्य देने के लिए लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुई थीं. मीटिंग से बाहर आकर महुआ ने एथिक्स कमेटी पर भड़कते हुए कहा,

 "वे बेकार की बातें करते हैं. उन्होंने पूछा, 'तुम्हारी आंखों में आंसू हैं. क्या मेरी आंखों में आंसू हैं.?"

यह कहकर महुआ मोइत्रा मीडिया के सामने अपनी आंखें दिखाने लगीं.

TMC सांसद महुआ मोइत्रा बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के कैश-फॉर-क्वेरी के आरोपों के संबंध में मौखिक साक्ष्य देने के लिए लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुई थीं.

एथिक्स कमेटी से बाहर निकलने के बाद महुआ मोइत्रा

(फोटो: PTI)

महुआ मोइत्रा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को गुरुवार को हुए घटनाक्रम की जानकारी देते हुए एक पत्र भी लिखा है. उन्होंने इस पत्र की एक कॉपी अपने X अकाउंट पर भी शेयर की है. अपने पत्र में महुआ ने कहा कि उनका मौखिक रूप से 'वस्त्रहरण' हुआ है.

"मैं आज बहुत व्यथित होकर आपको पत्र लिख रहा हूं, ताकि चेयरमैन द्वारा आचार समिति की सुनवाई में मेरे साथ किए गए अनैतिक, घृणित और पूर्वाग्रहपूर्ण व्यवहार के बारे में आपको अवगत करा सकूं. समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति में उन्होंने मौखिक रूप से मेरा 'वस्त्रहरण' किया है."

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समिति को खुद को आचार समिति के अलावा किसी अन्य नाम से नामित करना चाहिए क्योंकि इसमें कोई एथिक्स और नैतिकता नहीं बची है.

विपक्षी सांसदों ने भी उठाए सवाल

विपक्षी सांसदों ने दावा किया कि कमेटी के चेयरमैन विनोद कुमार सोनकर बार-बार तृणमूल नेता से "बहुत ही व्यक्तिगत सवाल" पूछ रहे थे. इसके साथ ही विपक्षी सांसदों ने सोनकर से बार-बार कहा कि ये सवाल "अमर्यादित और महिला सांसद के लिए अपमानजनक" थे और उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि पूछताछ का तरीका अनुचित था.

"उन्होंने महिला (TMC सांसद महुआ मोइत्रा) से निजी सवाल पूछे. उन्हें निजी सवाल पूछने का अधिकार नहीं है, इसलिए हम बाहर चले गए."
गिरिधारी यादव, JDU सांसद

कांग्रेस सांसद उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा, "पूरे सवालों से ऐसा लगता है कि वह किसी के इशारे पर काम कर रहे हैं. यह बहुत, बहुत बुरा है. वो उनसे (महुआ मोइत्रा) पूछ रहे हैं कि आप कहां यात्रा कर रही हैं? आप कहां मिल रही हैं? क्या आप हमें अपना फोन रिकॉर्ड दे सकती हैं?... किसी नकद हस्तांतरण का कोई सबूत नहीं है."

0

सोनकर ने क्या कहा?

पूरे विवाद पर एथिक्स कमेटी के चेयरमैन विनोद सोनकर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. मोइत्रा के वॉक आउट के बाद सोनकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह सवाल का जवाब देने की बजाय असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करने लगीं.

"एथिक्स कमेटी का उद्देश्य उनके खिलाफ आरोपों की जांच करना था. सहयोग करने के बजाय वह क्रोधित हो गईं और विपक्षी सांसदों उत्तम कुमार रेड्डी, दानिश अली और गिरधारी यादव के साथ मिलकर अध्यक्ष व समिति के खिलाफ असंसदीय शब्‍दों का इस्‍तेमाल करने लगीं."

उन्होंने आगे कहा कि महुआ दर्शन हीरानंदानी के आरोपों का सामना कर रही हैं, उन्‍हें जवाब देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने मुद्दे को भटका दिया. "समिति अब आगे की कार्रवाई तय करेगी."

महुआ के आरोपों पर सोनकर ने कहा कि "उन्होंने केवल खुद को सवालों से बचाने के लिए इस चाल का इस्तेमाल किया."

वहीं बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा,

"महुआ मोइत्रा खुलेआम इंटरव्यू देती रहीं. खुलेआम इंटरव्यू में कोट करती रहीं की एथिक्स कमेटी के अंदर क्या हुआ. अब सही है या गलत है, लेकिन उन्होंने जनता के बीच में एक गलत नैरेटिव बनाने का प्रयास किया. और आज जो कुछ हुआ, ये संसदीय इतिहास का सबसे काला दिन है."

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विनोद सोनकर जी अनुसूचित जाति के हैं. और वो एथिक्स कमेटी के चेयरमैन कैसे हो गए, ये उन लोगों को पच नहीं रहा है. और उनके खिलाफ अनरगल बयानबाजी हो रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×