Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना से लड़ाई में WHO ने की भारत की तारीफ, डेटा को लेकर हिदायत

कोरोना से लड़ाई में WHO ने की भारत की तारीफ, डेटा को लेकर हिदायत

WHO का मानना है कि भारत की सबसे बड़ी समस्या विशाल जनसंख्या और भौगोलिक विविधता है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
WHO ने भारत की तारीफ की, कहा- अब आपके हाथों में कोरोना को रोकना
i
WHO ने भारत की तारीफ की, कहा- अब आपके हाथों में कोरोना को रोकना
(फाइल फोटो)

advertisement

स्वास्थ्य के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी नोडल एजेंसी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत की कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने की कोशिशों की तरीफ की है. साथ ही WHO का कहना है कि भारत को अब कोरोना वायरस से जुड़े डेटा मैनेजमेंट पर भी फोकस करना चाहिए. WHO का मानना है कि भारत की सबसे बड़ी समस्या विशाल जनसंख्या और भौगोलिक विविधता है. इसलिए अच्छे से डेटा इकट्ठा करना और जरूरी हो जाता है.

WHO ने भारत सरकार की मजबूत राजनीतिक नेतृत्व की तारीफ की. "भारत ने कोरोना वायरस की महामारी में टेस्टिंग से लेकर उसे बड़े स्तर तक ले जाने तक अच्छी भूमिका अदा की है. साथ भारत ने कोरोना वायरस के संक्रमण के साथ चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन लगाया और फिर उसी तरीके से अनलॉक किया है. लेकिन अब हम नए चरण में पहुंच गए हैं. इसलिए भारत और इसके जैसे दूसरे देशों को लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी पर सोचना चाहिए"

न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में WHO की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है-

आज भारत प्रतिदिन 2 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट कर रहा है. साथ ही भारत टेस्टिंग किट भी डेवलप कर रहा है. ये भारत के लिए बड़ी सफलता है कि भारत टेस्टिंग के के मामले में आत्मनिर्भर हुआ है और इसे आगे बढ़ा भी रहा है. लेकिन अब भारत को कोरोना से जुड़े डेटा पर भी खास फोकस करना होगा. हमें व्यवस्थित रूप से डेटा को इकट्ठा करना होगा.
डॉ. सौम्या स्वामीनाथन, चीफ साइंटिस्ट, WHO

डेटा कैसे इकट्ठा किया जाए इस पर WHO की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा-

कोरोना वायरस से जुड़े डेटा को कैसे रिपोर्ट करना है इसको लेकर नेशनल गाइडलाइन होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो आप डेटा की तुलना नहीं कर पाएंगे. हर इकाई अपने तरीके से चीजों को रिपोर्ट कर रही है. WHO ने कुछ तरीके बताए हैं जिसे सरकार अपना सकती है.
डॉ. सौम्या स्वामीनाथन, चीफ साइंटिस्ट, WHO

भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में संक्रमित मरीजों की संख्या साढे 6 लाख के करीब पहुंच गया है. वहीं अभी तक 18655 लोगों की मौत भी हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में ही 442 लोगों की मौत हो गई है और 22771 नए केस सामने आए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT